

जौनपुर – बरनवाल ज्वेलर्स ओलन्दगंज जौनपुर के अधिष्ठाता शिवम् बरनवाल ने अपने ग्राहकों के लिए धनतेरस दीपावली के पावन अवसर पर लेकर आया हैं बम्पर ऑफ़र हर ख़रीद पर पाये निश्चित उपहार बिल्कुल मुफ़्त इसी क्रम में ग्राहक को उपहार देते हुए दिव्यांशु बरनवाल ने समस्त जनपदवसियो एवं नगरवासियों आगामी धनतेरस एवं दिवाली की बधाई देते हुए,प्रतिष्ठान पर आने की अपील करते हुए,आपका आगमन हमारा परम सौभाग्य होगा वही शिवम ने हमारी टीम को बताया कि हम क्वालिटी और क्वांटिटी से समझौता नहीं करते हैं हमारा प्रयास होता है कि हम अपने ग्राहक को अच्छे से अच्छा ज्वेलरी व कम बजट में प्रदान करें जिससे ग्राहक संतुष्ट हो हमारा पूरा प्रयास रहता है कि कोई भी ग्राहक जो दुकान पर आता है उसे हम संतुष्ट करके ही भेजते है और वही उन्होंने साथ ही साथ बताया कि दिवाली के मौके पर हमारे पास कई तरीके के ट्रेंडिंग ज्वेलरी आए हुए हैं जिसको ग्राहकों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है

साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि धनतेरस के मौके पर ग्राहकों की काफी भीड़ होती है जिसमें आप अपने ज्वेलरी को ढंग से ना तो देख पाते हैं और ना ही खरीद पाते हैं ऐसे में आपके आसानी के लिए आप अभी से धनतेरस के लिए अपने ज्वेलरी बुक कर सकते हैं और ग्राहकों को वही रेट दिया जाएगा जो रेट जिस दिन ज्वेलरी बुक किया गया होगा और धनतेरस के दिन चाहे रेट ऊपर हो या नीचे जिस दिन के हिसाब से ज्वेलरी बुक किया गया होगा उसी हिसाब से ज्वेलरी का भुगतान आपको करना होगा
