
प्रयागराज— बिरला फर्टिलिटी एंड आईवीएफ प्रयागराज ने आज अपनी दूसरी वर्षगांठ मनाई। इस अवसर पर प्रयागराज और आस पास जिलों को आधुनिक फर्टिलिटी उपचार को मरीजों तक पहुँचाने की अपनी यात्रा को रेखांकित किया गया। इस अवसर पर बिरला फर्टिलिटी एंड आईवीएफ प्रयागराज की सेंटर हेड एवं कंसल्टेंट डॉ. मधुलिका सिंह ने मीडिया को संबोधित किया और केंद्र की प्रगति, भविष्य की योजनाओं और फर्टिलिटी संबंधी बढ़ती जागरूकता पर अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. मधुलिका सिंह हमने इस अस्पताल में दो साल पूरे किए हैं और अब इसे आगे ले जाना चाहते हैं। हमारा विज़न है कि प्रयागराज में ही सभी आधुनिक सुविधाएँ एक ही छत के नीचे उपलब्ध हों, ताकि मरीजों को विशेष उपचार के लिए दिल्ली या मुंबई न जाना पड़े। टाइम-लैप्स मशीन जैसी अत्याधुनिक तकनीकों के माध्यम से, जिससे भ्रूण के विकास को रियल-टाइम में देखा जा सकता है, हम फर्टिलिटी ट्रीटमेंट को न केवल अधिक प्रभावी बल्कि सुविधाजनक और पारदर्शी भी बनाना चाहते हैं।”