
जौनपुर 09 अक्टूबर – जनपद में विगत कई दिनों से हो रही बारिश एवं चक्रवात की वजह से फसल का नुकसान होने पर बीमित किसान नुकसान होने के 72 घंटे के अंदर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
उप परियोजना निदेशक (आत्मा) कृषि प्रसार सुधार डा. रमेश चंद्र यादव ने बताया है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत जनपद में कुल 20095 किसानों का फसल बीमा हुआ है, जिसमें से 17435 किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऋणी बीमा और 2660 किसानों का गैर ऋणी बीमा हुआ है। जनपद में विगत कई दोनों से बारिश हो रही है साथ ही तेज चक्रवात से धान, बाजरा, गन्ना एवं सब्जियों के नुकसान होने की संभावना है, जिन किसानों द्वारा फसल बीमा कराया गया है, उनके फसल का नुकसान हुआ है तो वह टोल फ्री नंबर 14447 पर अपनी शिकायत नुकसान होने के 72 घंटे के अंदर दर्ज करवा सकते हैं, इसके साथ ही किसान अपना प्रार्थना पत्र व्हाट्सएप नंबर 7065514447 पर भेज सकते हैं। शिकायत दर्ज होने पर कृषि विभाग एवं बीमा कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा फसल का सर्वे कराकर क्षतिपूर्ति बीमा कवर के रुप मे उपलब्ध कराई जाएगी।