पुलिस एलर्ट मोड पर, समाज विरोधी तत्व, पुलिस की रडार पर, होनहार अनुराग यादव की हाल ही मे दबंगों द्वारा की गई हत्या को लेकर पुलिस को सम्वेदनशील होना नितान्त आवश्यक-
जौनपुर—जनपद के धर्मापुर ब्लाक प्रमुख के खिलाफ आज 19 मार्च बुधवार को अविश्वास बैठक को लेकर जिला प्रशासन को सम्वेदनशील होना नितान्त आवश्यक लगता हैl। खबर हैं की बीडीसी सदस्यों को अपने पक्ष में लेने को लेकर तरह-तरह के हथकंडे अपनाये जा रहे हैं,जिसके मद्देनज़र पुलिस प्रशासन को शांति व्यवस्था को सुनिश्चित करने हेतु किसी भी तरह की शिथिलता बरतना सर्वथा गलत साबित होगा, कारण की हाल ही में कानून व्यवस्था को धता बताते हुए दबंगो ने होनहार छात्र अनुराग यादव की गला काटकर नृशंस हत्या कर घर का चिराग बुझा दिया था , जिससे शासन- सत्ता पर आरोप- प्रत्यारोप लगाया गया l आज होने जा रहे ब्लॉक प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सरकार विरोधी लोग मौका मिलते ही किसी भी तरह का हथकंडा अपनाने से बाज नहीं आएंगे ऐसे में जिला प्रशासन को किसी भी तरह की शिथिलता बरतना सर्वथा घातक होगा l
सूबे के कानून -व्यस्था से खिलवाड़ करने वाले समाज विरोधी तत्वों से पुलिस प्रशासन को कड़ाई से पेश होना चाहिए ,अन्यथा की स्थिति में मौका मिलते ही ऐसे लोग किसी भी तरह का गैरकानूनी हथकंडा अपनाने से बाज नहीं जाएंगे l पुलिस प्रशासन को ऐसे लोगों पर भी सतर्क नजर रखनी पड़ेगी जो पत्रकारिता के लिबास में छिपे रहकर ,यूपी के सीएम की ज़ीरो टॉलरेंस नीति को साकार करने के विरोध में होकर निहित स्वार्थबस सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पुलिस की सकारात्मक कार्यवाही की आलोचना कर समाज विरोधी व सरकार विरोधी असामाजिक तत्वों को महिमामंडित करने का काम करने में अपने को गौरवान्वित होते हैं,ऐसे लोगो को भी चिन्हित होना चाहिए जो शासन- सत्ता के लिए नासूर बने लोगों का समर्थन दे रहे हैl जिले की खुफिया तंत्र को भी अलर्ट रहना चाहिए,ताकि लोकतान्त्रिक व्यवस्थाओं का अनुपालन कराने में किसी तरह का अवरोध न हो,जिससे शासन सता के प्रति आमजन में एक अच्छा संदेश जाएl फिलहाल खबर है की जिला प्रशासन निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से अविश्वास बैठक संपन्न कराने को लेकर पूरी तरह से तैयार हैl
शाहगंज रेलवे स्टेशन पर वेंडरों का प्रदर्शन, स्टेशन अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
जीआरपी चौकी प्रभारी मासिक रिश्वत मांगने व प्रताड़ना का आरोप, जांच के बाद ही सच आएगा सामने जौनपुर–जनपद के शाहगंज रेलवे स्टेशन पर कार्यरत वेंडरों ने स्टेशन परिसर में प्रदर्शन…