
जौनपुर जनपद के भंडारी रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब स्टेशन परिसर के सर्कुलेटिंग एरिया में एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला। स्टेशन मास्टर ने तुरंत घटना की सूचना आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) को दी। सूचना मिलते ही आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे और युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी (Government Railway Police) की टीम भी मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी हाउस में सुरक्षित रखवाया गया।
बाद में जांच और पहचान प्रक्रिया के दौरान मृतक की शिनाख्त शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला उर्दू बाजार निवासी अब्दुल्ला पुत्र स्वर्गीय अब्दुल सलाम अंसारी (उम्र लगभग 28 वर्ष) के रूप में हुई।
बताया जा रहा है कि युवक स्टेशन पर किस परिस्थिति में पहुंचा और उसकी मौत कैसे हुई, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। जीआरपी ने स्टेशन मास्टर के मेमो और जिला अस्पताल की फौती रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पुलिस घटना के हर पहलू की जांच कर रही है — क्या यह दुर्घटना है, आत्महत्या या किसी अन्य कारण से हुई मौत। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा।
फिलहाल जीआरपी ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।