भारत विकास परिषद शौर्य द्वारा ‘भारत को जानो प्रतियोगिता’ का हुआ आयोजन


प्रतियोगिता में या तो व्यक्ति जीतता है या सीखता : एसपी सिटी
‘भारत को जानो’ नामक पुस्तक एक ज्ञानवर्धन संकलन : बीएसए जौनपुर

जौनपुर। भारत विकास परिषद शौर्य के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. संदीप पाण्डेय के नेतृत्व में ‘भारत को जानो’ प्रतियोगिता का आयोजन शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय होली चाइल्ड एकेडमी में किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर डॉ. गोरखनाथ पटेल एवं संस्थान के प्रबंधक डॉ. अशोक सिंह के हाथों भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुर्ष्पापण एवं दीप प्रज्वलन के द्वारा किया गया। पूर्व महिला संयोजिका ज्योति श्रीवास्तव द्वारा वंदेमातरम गीत गाया गया। इस कार्यक्रम में सम्पूर्ण प्रतियोगिता का आयोजन प्रकल्प प्रमुख नित्यानंद पाण्डेय के नेतृत्व में किया गया जिसमें सर्वप्रथम जनपद के 28 विद्यालयों के कुल 5800 छात्रों में से चयनित 237 छात्रों की लिखित परीक्षा ली गई और जिसमें वरिष्ठ बच्चों में 20 छात्रा और कनिष्ठ वर्ग के बच्चों में 18 छात्र का चयन मंचीय कार्यक्रम में क्विज परीक्षा के लिए किया गया।
क्विज परीक्षा को संचालित करने में सचिव अवधेश गिरी, सुनील सिंह, कोषाध्यक्ष जनार्दन पाण्डेय एवं शाखा प्रबंधक जयशंकर सिंह ने सहयोग किया। रैपिड राउंड एवं बजर राउंड के पश्चात वरिष्ठ एवं कनिष्ठ वर्ग में 3-3 टीमों का चयन हुआ जिसमें अंत में वरिष्ठ वर्ग में प्रथम पुरस्कार होली चाइल्ड एकेडमी के यश श्रीवास्तव एवं गुंजा कलमाली को प्राप्त हुआ। द्वितीय पुरस्कार तिलकधारी सिंह इण्टर कॉलेज के आनंद यादव एवं सर्वेश यादव को मिला। कनिष्ठ वर्ग में प्रथम पुरस्कार मां दुर्गा जी सीनियर सेकेंड्री स्कूल सिद्दीकपुर जौनपुर के जीत यादव एवं शिवम यादव ने प्राप्त किया तथा द्वितीय पुरस्कार सन जांस पब्लिक स्कूल के प्राची यादव एवं श्रुति पाल को प्राप्त हुआ।


संस्थापक अध्यक्ष डॉ. संदीप पाण्डेय ने अपने स्वागत उद‍्बोधन में सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि ‘भारत को जानो’ कार्यक्रम के अंतर्गत विगत 3 वर्षों से भाविप शौर्य ने सबसे अधिक छात्रों की परीक्षा कराने का रिकॉर्ड बनाया है। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव ने इतने भव्य कार्यक्रम को आयोजित करने एवं इतनी बड़ी संख्या में परीक्षा कराकर बच्चों के हृदय में राष्ट्रभक्ति जगाने के इस प्रयास के लिए शौर्य परिवार को बधाई दी। उन्होंने बच्चों से कहा कि प्रतिस्पर्धा में सदैव कोई जीतता है तो कोई सीखता है, इसलिए व्यक्ति को निराश नहीं होना चाहिए बल्कि निरंतरता के साथ परिश्रम करते रहना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने अपने उ‍द‍्बोधन में कहा कि ‘भारत को जानो’ नामक यह पुस्तक जिसमें भारतीय संस्कृति, दर्शन शास्त्र, इतिहास, भूगोल और सामान्य ज्ञान का अद्भुत संकलन है, जो भारत को पूरी तरह से जोड़ने का एक सराहनीय प्रयास है।
कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ठ अतिथि प्रो. डॉ. मनोज मिश्र ने कहा कि आज के परिवेश में पढ़ना भी एक चुनौती बन गई है। अत: इस कार्यक्रम में सभी प्रतिभागी बच्चे जिन्होंने इस पुस्तक को पढ़कर तैयारी की है उन सभी को शुभाशीष है। विशिष्ठ अतिथि डॉ. मनोज वत्स ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए शौर्य परिवार को बधाई दी। विशिष्ठ अतिथि डॉ. अशोक सिंह ने कहा कि कहीं न कहीं समाज की जागृति में हम शिक्षकों से भी जो प्रयास छूट जा रहे हैं उसको पूरा करने का कार्य संस्थाध्यक्ष डॉ. संदीप पाण्डेय कर रहे हैं।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित विशिष्ठ अतिथि नगर मजिस्ट्रेट जौनपुर इंद्रनंदन सिंह के द्वारा विजयी छात्रों को बधाई देते हुए पुरस्कृत किया गया, जिसमें कार्यक्रम संयोजक डॉ. विकास यादव, प्रमोद मौर्या, सहसंयोजक अनुभव मिश्रा, रंजीत सिंह सोनू द्वारा विजयी छात्रों को वरिष्ठ वर्ग में प्रथम पुरस्कार के रूप में 11 हजार रुपए की धनराशि, द्वितीय पुरस्कार 5100 रुपए, कनिष्ठ वर्ग में प्रथम पुरस्कार 2500 एवं द्वितीय पुरस्कार 2100 रुपए दिया गया। सभी विजयी छात्रों को शील्ड एवं समस्त प्रतिभागी बच्चों को प्रशस्ति पत्र देने का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के सहकोषाध्यक्ष अतुल मिश्र ने किया।
इस कार्यक्रम में डॉ. शैलेश सिंह, अतुल जायसवाल, नीरज श्रीवास्तव, अमित पाण्डेय, डॉ. गिरीश सिंह, पंकज सिंह, संदीप चौधरी, डॉ. राजेश, अरविंद गिरी, राय साहब शर्मा, राहुल पाण्डेय, रमेश श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव, प्रमोद सैनी, कंचन पाण्डेय, प्रियंका पाण्डेय, साधना जायसवाल, सुधा पाण्डेय, ज्योति श्रीवास्तव, पिंकी पाण्डेय इत्यादि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

  • Related Posts

    कलात्मक कारीगरी को दुनिया भर के घरों तक पहुंचाने का प्रयास: सर्वेश

    जौनपुर:भारत की पारंपरिक निर्यात श्रेणी, जैसे स्वास्थ्य और व्यक्तिगत देखभाल, सौंदर्य प्रसाधन, खिलौने, घरेलू परिधान और फर्नीचर, आदि में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ भारत की कलात्मक कारीगरी को दुनिया भर…

    लोक आस्था और पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक है छठ पर्व : जिलाधिकारी

    गोपी घाट सहित अन्य घाट पर जिलाधिकारी ने छठ पूजा की व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा, श्रद्धालुओं से की बातचीत जौनपुर – छठ महापर्व के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    कलात्मक कारीगरी को दुनिया भर के घरों तक पहुंचाने का प्रयास: सर्वेश

    लोक आस्था और पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक है छठ पर्व : जिलाधिकारी

    समर्थ पोर्टल पर सुझाव देने में जनपद को शीर्ष पर बनाए रखने में सहयोग की जिलाधिकारी ने की अपील

    बदलापुर महोत्सव को लेकर बैठक संपन्न

    भारत विकास परिषद शौर्य द्वारा ‘भारत को जानो प्रतियोगिता’ का हुआ आयोजन

    जौनपुर शहर‌ मे छठ पर्व पर क्षेत्र में डायवर्जन व पार्किंग