मड़ियाहूं पी जी कॉलेज में बी सी ए कोर्स का शुभारंभ


जौनपुरमड़ियाहूं पी जी कॉलेज में बी सी ए कोर्स का शुभारंभ हुआ।
बताते चलें कि मड़ियाहूं पी .जी .कालेज प्रबंधक अपूर्व तिवारी और प्राचार्य एस. के. पाठक के प्रयासों से इसी वर्ष महाविद्यालय को बी सी ए की मान्यता वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से प्राप्त हुई है।
इस प्रकार यह क्षेत्र का एकमात्र सरकारी शिक्षण संस्थान बन गया है जहां इस प्रकार का रोजगार परक कोर्स संचालित हो रहा है।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि कौशल, दक्षता और रोजगार परक कोर्स का अभाव युवाओं के मध्य बेरोजगारी का सबसे बड़ा कारण है। आज कम्पनियों द्वारा ऐसे युवाओं की मांग की जा रही है जिन्होंने व्यवसायिक कोर्सेज जैसे बी सी ए, बी बी ए, एम सी ए किये हों, परंपरागत कोर्सेस जैसे बी ए, एम ए आदि कोर्स के लिए नौकरी के अवसर कठिन है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय में ऐसे कोर्स का प्रारंभ किया गया है। पहले सत्र में प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जा रहा है और पहले ही सत्र में सीटें लगभग भर गई हैं अगले सत्र से इस कोर्स में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन किये जाने की संभावना है। प्राचार्य ने छात्र छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण अधोसंरचना, उत्कृष्ट शिक्षण और कैम्पस प्लेसमेंट हेतु आश्वस्त किया। इस अवसर पर बी सी ए के शिक्षक इंजी. अभिषेक मिश्र ने विद्यार्थियों को कोर्स की रूपरेखा से अवगत कराया। कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ. विवेक कुमार मिश्र ने किया। इस अवसर पर डॉ. श्याम दत्त, डॉ. शशि पांडेय, डॉ. अमिताभ कुमार, डॉ. अरुण कुमार आदि आचार्य उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    डीएम की दिखी संवेदनशीलता,मात्र एक घंटे में शिकायतकर्ता की समस्या का हुआ निस्तारण

    अभिलेखों में पुनर्जीवित करते हुए उपलब्ध कराई गई खतौनी जौनपुर – आज जनसुनवाई कक्ष में जिलाधिकारी के समक्ष वयोवृद्ध रघुनंदन पुत्र गिरधारी जी निवासी नेवादा परगना व तहसील केराकत उपस्थित…

    डीएम की दिखी संवेदनशीलता,मात्र एक घंटे में शिकायतकर्ता की समस्या का हुआ निस्तारण

    अभिलेखों में पुनर्जीवित करते हुए उपलब्ध कराई गई खतौनी जौनपुर 14 अक्टूबर, – आज जनसुनवाई कक्ष में जिलाधिकारी के समक्ष वयोवृद्ध रघुनंदन पुत्र गिरधारी जी निवासी नेवादा परगना व तहसील…

    You Missed

    डीएम की दिखी संवेदनशीलता,मात्र एक घंटे में शिकायतकर्ता की समस्या का हुआ निस्तारण

    डीएम की दिखी संवेदनशीलता,मात्र एक घंटे में शिकायतकर्ता की समस्या का हुआ निस्तारण

     मुख्य चिकित्साधिकारी ने संचारी दस्तक अभियान का किया निरीक्षण

    ग्रामीण महिला किसानों के लिए आर्थिक अवसर बढ़ाने की पहल

    मां लक्ष्मी धन की देवी हैं तो मां सरस्वती विद्या की: डा. आलोक यादव

    बदलापुर महोत्सव 1, 2, 3 नवम्बर को प्रस्तावित