
जौनपुर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयवर चौहान ने अवगत कराया कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देश के क्रम में जनपद में स्थित 9 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों द्वारा मतदेय स्थलों के सम्भाजन के फलस्वरूप मतदेय स्थलों की सूची का आलेख्य प्रकाशन 11 सितम्बर को कर दिया गया है। जन सामान्य द्वारा जनपद की वेबसाइट पर अवलोकन किया जा सकता है।