
जौनपुर- डॉ. पल्लवी सिंह ने पूर्वांचल हॉस्पिटल में महिलाएँ को मातृत्व से जुड़ी गलत फहमियों तथा भ्रांतियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकरी दी। उन्होने गर्भ धारण करने के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओ/बातों पर चर्चा की एवं प्रसव तथा इससे संबन्धित विभिन्न पहलुओं के भी जानकारी दी। डॉ. पल्लवी सिंह ने मैनकॉइन्ड फार्मा की सहायता से महिलाओं को मानसिक तथा शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने की सलाह दी, इस शिविर में नये वैज्ञानिक तथ्यों के बारे में भी जानकारी साझा की, जिससे गर्भधारण किया जा सकता है, उन्होंने मातृत्व को प्राप्त करने के रास्ते में आने वाली बाधाओं को दूर करने के उपायों पर भी महिलाओं के साथ चर्चा की।
डॉ. पल्लवी सिंह ने एक जागरूकता अभियान शुरू किया, जिसमें उन्होंने प्रजनन स्वास्थ्य और उन मुद्दों के बारे में लोगों को शिक्षित करने का संकल्प लिया जो संतान प्राप्ति को आसान बना सकते हैं और इससे जुड़ी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं।




