
001
जौनपुर। न्याय पंचायत पिलखिनी में गठित होने वाली मां गोमती मत्स्य जीवी सहकारी समिति के मुख्य प्रवर्तक लालचन्द्र ने बताया कि 24 अक्टूबर दिन गुरूवार को धर्मापुर विकास खण्ड क्षेत्र के गोविन्दपुर मनिहा में स्थित उनके आवास पर समिति गठन की प्रथम सुनिश्चित की गयी है। तत्पश्चात् 31 अक्टूबर एवं 7 नवम्बर को क्रमश: द्वितीय एवं तृतीय बैठक प्रस्तावित है। उन्होंने समस्त न्याय पंचायत के लोगों से अपील किया कि समिति की बैठक में प्रतिभाग करें।