
जौनपुर– जनपद के फतेहगंज जी माउंट लिट्रा स्कूल का भ्रमण किया और विद्यार्थियों से संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था की सराहना की और विद्यार्थियों को कानूनी नियमों एवं सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने विशेष रूप से साइबर अपराध, सड़क सुरक्षा, मोबाइल के सही उपयोग और विधि-व्यवस्था से जुड़े नियमों पर प्रकाश डालते हुए समझाया कि इनका पालन करना हर नागरिक का कर्तव्य है। एस• एच• ओ• ने यह भी कहा कि विद्यार्थी छोटी-छोटी गलतियों से बचें, समय पर जानकारी दें और कानून के प्रति हमेशा सजग रहें।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने थानाध्यक्ष से प्रश्न पूछे जिनका उन्होंने सरल शब्दों में उत्तर दिया।

विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती श्वेता मिश्रा ने एस एच ओ बक्शा को धन्यवाद ज्ञापित किया और विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की दुविधा या समस्या आने पर सबसे पहले अपने माता-पिता से बात करें और उनकी सलाह लें। उन्होंने विद्यार्थियों को यह भी समझाया कि विद्यालय और परिवार का सहयोग ही उन्हें सुरक्षित, आत्मविश्वासी और सफल बनाएगा।

विद्यालय के निदेशक विख्यात सिंह तथा संरक्षक दिनेश सिंह ने भी एस• एच• ओ• बक्शा के आगमन के लिए आभार व्यक्त किया और विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे अनुशासित, जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनें।
