
जौनपुर 26 जुलाई, 2025 (सू0वि0)- मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य शाहिद जमाल ने अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में मत्स्य विभाग द्वारा संचालित राज्य सेक्टर की विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत ऑनलाइन आवेदन विभागीय पोर्टल पर 24 जुलाई 2025 से 14 अगस्त 2025 तक आमंत्रित किये जा रहे, जिसमें मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, निषाद राज बोट सब्सिडी योजना, सघन मत्स्य पालन हेतु एरियेशन सिस्टम की स्थापना, उत्तर प्रदेश मत्स्य पालक कल्याणकोष अन्तर्गत मछली विक्रय हेतु मोपेड विद आईस बाक्स परियोजना, अर्न्तराज्यीय भ्रमण, दक्षता विकास, प्रर्दशनी एवं सेमीनारों के लिए मत्स्य पालकों/मछुआरा का प्रशिक्षण/भ्रमण कार्यक्रम।
उपरोक्त योजनाओं में लाभ प्राप्त करने हेतु योजनावार आवेदन पृथक-पृथक करने होगे। योजना अन्तर्गत परियोजना का विवरण, ईकाइ लागत, आवेदन की प्रक्रिया, आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले अभिलेख व विस्तृत विवरण को विभागीय वेबसाइट httpfeeisheries.up.gov.in पर देखा जा सकता है।
उक्त योजना में विभागीय वेबसाइट httpfeeisheries.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन 24 जुलाई 2025 से 14 अगस्त 2025 तक किया जा सकता है।