
महराजगंज (जौनपुर)— स्थानीय थाना क्षेत्र के भोगीपुर कठार गांव में युवती को बहला-फुसलाकर भगाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता कुसुमलता पत्नी सुरेशचंद्र जायसवाल निवासी भोगीपुर कठार ने थाना महराजगंज में तहरीर देकर बताया कि 29 सितंबर की भोर में लगभग तीन से चार बजे के बीच गांव के ही विशाल सरोज पुत्र हरिराम सरोज उसकी पुत्री को शादी का झांसा देकर अपने साथ भगा ले गया।
परिजनों ने रिश्तेदारों व आसपास के क्षेत्रों में काफी तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। आरोप है कि घटना में हरिराम सरोज और उनका दूसरा पुत्र सुजीत सरोज की भी शामिल है।
थानाध्यक्ष अमित कुमार पाण्डेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है,