
जौनपुर : युवाओं के लिए बेहतर प्रशिक्षण और रोजगार की अपनी मुहिम को आगे ले जाते हुए कौशल विकास और उद्यमशीलता ने “पीएम-सेतु योजना के तहत देश भर की एक हजार आईटीआई को अपग्रेडेड किया जा रहा अवसर पर शिक्षा राज्य मंत्री श्री जयन्त चौधरी ने कहा कि “पीएम-सेतु योजना के तहत देश भर की एक हजार आईटीआई को अपग्रेडेड किया जा रहा है ताकि युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण और रोजगार मिल सके। इसी क्रम में, उत्तर प्रदेश के बिजनौर और मेरठ की आईटीआई को हब के रूप में अपग्रेडेड किया जा रहा है। इस पहल से कौशल विकास को बढ़ावा मिलेगा। आज देश के आईटीआई विकास का आधार स्तंभ हैं। हमारा पूरा फोकस राज्य सरकार और इंडस्ट्री पार्टनर के सहयोग से स्किलिंग इकोसिस्टम को मजबूत करने पर है ताकि उद्योगों की बढ़ती मांग को आसानी से पूरा किया जा सके।”