
जौनपुर— सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सिपाह पुलिस चौकी के भीतर स्थित राधा जानकी हनुमान मंदिर में अराजक तत्वों द्वारा रात्रि कृष्ण भगवान की मूर्ति को किया खंडित, भक्तजनों मे भारी आक्रोश पुलिस चौकी के भीतर मूर्ति का खंडित होना एक बड़ा सवाल वही आपको बता दे कि सिपाह पुलिस चौकी के प्रभारी है धनंजय राय।