
जौनपुर – कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय भारत सरकार एवं उ0प्र0 शासन व कृषि निदेशालय के निर्देशन में जनपद के विकास खण्ड सुजानगंज के ग्राम पंचायत फरीदाबाद में आयोजित विकसित कृषि संकल्प अभियान 2025 के कार्यक्रम में मा0 राज्यमंत्री (कृषि) श्री बलदेव सिंह औलख जी द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिनका स्वागत उप कृषि निदेशक, जौनपुर द्वारा पुष्पगुच्छ भेट कर किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मा0 मंत्री जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। मा0 मंत्री जी ने अपने उद्बोधन में बताया कि प्रदेश सरकार एवं कृषि मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कृषको के हित में बहुतायत योजना संचालित की जा रही है, जिसका लाभ कृषको द्वारा लिया जा रहा है। कृषको के उन्नति के लिये आधुनिक कृषि तकनीक, कृषि यंत्रीकरण, उन्नतशील बीज, मृदा स्वास्थ्य प्रबन्धन, जल संरक्षण, औद्यानिक खेती, फसल सुरक्षा, फसल बीमा, पशुपालन, प्राकृतिक खेती सहित अन्य कृषि उन्नति एवं नवाचार पर विस्तार से जानकारियॉ मा0 मंत्री जी द्वारा कृषको को प्रदान की गई।

उप कृषि निदेशक हिमांशु पाण्डेय ने कृषि यंत्रीकरण, फसल बीमा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फार्मर रजिस्ट्री तथा कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

कृषि विज्ञान केन्द्र (बक्शा), जौनपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा0 सुरेश कुमार कन्नौजिया द्वारा धान की नर्सरी, जैविक खेती, धान की सीधी बुवाई तथा फसल विविधिकरण के बारे में विस्तृत जानकारियॉ कृषकों को उपलब्ध करायी गई।


मंत्री जी द्वारा 25 बीज मिनीकिट कृषको में वितरित किया गया। कस्टम हायरिंग सेन्टर और एग्रीगेटर के 03 लाभार्थी एफ0पी0ओ0 और कृषको को ट्रैक्टर की चाबी दे कर सम्मानित किया गया साथ ही 05 कृषको को भी मृदा स्वास्थ्य कार्ड और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित कृषको को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी विनय सिंह, जिला कृषि रक्षा अधिकारी विवेक कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी शशिकेश सिंह, खण्ड विकास अधिकारी सुजानगंज राकेश मिश्र, सहायक विकास अधिकारी (कृषि) करमचन्द्र मौर्य तथा जनपद के कई विभागों के अधिकारी और प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहे।
