विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस“ का प्रेक्षागृह में हुआ आयोजन

विभाजन पर आधारित लगायी गयी चित्र प्रदर्शनी का किया गया अवलोकन

विभाजन से संबंधित डॉक्यूमेंट्री/लघु फिल्म का किया गया प्रदर्शन

जौनपुर 14 अगस्त, – “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस“ का आयोजन सांसद राज्यसभा श्रीमती सीमा द्विवेदी , प्रदेश मंत्री भाजपा मीना चौबे, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष पुष्पराज सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक आयुष श्रीवास्तव , मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में किया गया।
भारत विभाजन पर आधारित लगायी गयी चित्र प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन तथा अवलोकन जनप्रतिनिधि व. जिलाधिकारी व उनके मातहत अन्य अधिकारियों द्वारा किया गया। आयोजित कार्यक्रम में विभाजन से संबंधित डॉक्यूमेंट्री/लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया, जिसमें उस समय की पीड़ा, संघर्ष और बलिदान की झलक प्रस्तुत की गई।

इस दौरान विभाजन के दौरान विस्थापित लोगों के परिवारजन दीपक चितकारिया और सरदार कुलवंत सिंह का सम्मान भी किया गया।


सांसद राज्यसभा ने कहा कि आज विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर हम सभी यहाँ एकत्र हुए हैं। यह दिवस हमें 1947 के उस दौर की याद दिलाता है, जब देश आजाद तो हुआ, लेकिन लाखों परिवारों को अपने घर, अपनी जमीन और अपनों को छोड़कर पलायन करना पड़ा। यह हमारी इतिहास की सबसे बड़ी मानवीय त्रासदियों में से एक थी।


प्रदेशमंत्री बीजेपी ने कहा कि हमें पूर्व में घटित घटनाओं से सबक लेकर सकारात्मक चिन्तन पर बल देना चाहिए। आपसी सौहार्द एवं भाईचारा को मजबूत रखे एवं भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो का संकल्प ले, राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह घटना हमें सीख देती है कि हिंसा और विभाजन केवल दुख और विनाश लाते हैं, जबकि आपसी सम्मान, भाईचारा और सौहार्द हमें मज़बूत बनाते हैं।
उपस्थित अन्य लोगों द्वारा भी विभाजन की त्रासदी पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।
कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह से अंबेडकर तिराहा तक मौन जुलूस निकाला गया जिसमें जनप्रतिनिधि. जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीयो ने अंबेडकर तिराहे पहुंचकर बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा पुष्प अर्पित किया।
कार्यक्रम के संयोजक धनंजय सिंह रहे।
इस अवसर पर महामंत्री सुशील मिश्रा, जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी, उपायुक्त मनरेगा सुशील त्रिपाठी, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, जिला पर्यटन सूचना अधिकारी मीनाक्षी यादव, अधिकारी/कर्मचारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    जिलाधिकारी के नेतृत्व, विश्वास एवं प्रयास से समर्थ पोर्टल पर अपने सुझाव देने में जनपद पहुंचा शीर्ष पर

    जौनपुर 16 अक्टूबर, प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री के “विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश 2047” की संकल्पना को साकार करने की दिशा में जनपदवासियों ने समर्थ पोर्टल पर अपने अमूल्य सकारात्मक सुझाव…

    स्वदेशी सामानों की खरीददारी से होगा अपना देश मजबूत- जिलाधिकारी’

    स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा दिया जाए – रमेश सिंह,विधायक विधायक के द्वारा की गयी स्वदेशी उत्पादों की खरीददारी ’  जौनपुर 16 अक्टूबर,- बीआरपी इंटर कॉलेज के मैदान में…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    जिलाधिकारी के नेतृत्व, विश्वास एवं प्रयास से समर्थ पोर्टल पर अपने सुझाव देने में जनपद पहुंचा शीर्ष पर

    स्वदेशी सामानों की खरीददारी से होगा अपना देश मजबूत- जिलाधिकारी’

    खुशखबरी आलू बीज पर सरकार ने दी 800 रू0 प्रति कुंतल की छूट

    कलाम: सशक्त भारत के सपनों का है आधार-ज्ञान प्रकाश सिंह-वरिष्ठ भाजपा नेता

    डीएम ने उमानाथ सिंह स्वशासी मेडिकल कॉलेज का किया औचक निरीक्षण

    शाहगंज रेलवे स्टेशन पर वेंडरों का प्रदर्शन, स्टेशन अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन