

जौनपुर – महिलाओं की अन्तर्राष्ट्रीय सेवा संस्था इनरव्हील क्लब जौनपुर शिराज-ए -हिन्द द्वारा जागरूकता सेमिनार आयोजित किया गया। जिसमे सर्वाइकल(गर्भाशय ग्रीवा) कैंसर के प्रति जागरूकता अभियान के क्रम में चन्द्रेश सिंह चिल्ड्रेन एकेडमी सिनियर सेकेंड्री स्कूल में कक्षा नौ से कक्षा बारह तक की किशोरी युवतियों को कम उम्र में ही सर्वाइकल कैंसर की जानकारी पहुंचाने तथा उन्हें सही समय पर बचाव के लिए टीकाकरण की आवश्यकता व महत्व को समझाने हेतु सुप्रसिद्ध डॉ शैली निगम ( स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ) ने आधुनिक तकनीकी व पीपीटी के माध्यम से बड़े ही विस्तार पूर्वक व सरल भाषा में जानकारी दिया।
गर्भाशय ग्रीवा कैंसर के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि यह बिमारी बार-बार प्रसव,बहुत लोगों से यौन संपर्क, अनियमित माहवारी तथा लम्बे समय तक जननांगों के संक्रमण, के कारण ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (एचपीवी) विकसित होकर कैंसर कारक हो सकता है,इसलिए व्यक्तिगत स्वच्छता के उपाय विशेषकर पीरियड की अवधि में अवश्य अपनाएं।

आगे भी बताया गया कि टीकाकरण भी कम उम्र में ही करवा लेना फायदेमंद होता है जिससे बिमारी से बचा जा सकता है,
नौ से चौदह वर्ष की अवस्था में ही बचाव कर लेने से उक्त जानलेवा बिमारी से पूर्णतः सुरक्षा प्राप्त हो जाती है।
सेमिनार में मासिक धर्म सम्बन्धी समस्याओं व स्वच्छता पर ज्ञानवर्धक व्याख्यान डॉ संध्या सिंह द्वारा दिया गया तथा विद्यार्थियों को पहले से ही जानकारी व जागरुकता से बचाव करने को लाभप्रद व सुरक्षित बताया।
अध्यक्ष ममता मिश्रा द्वारा अपनी टीम के साथ चिकित्सा विशेषज्ञ डा. शैली निगम,डा. संन्ध्या सिंह को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापित कर आगे भी सहयोग की अपील की गयी, पूर्व अध्यक्ष सुनीता सिंह को विशेष धन्यवाद दिया गया जिन्होंने अपने विद्यालय तथा बच्चों के साथ साथ अपना बेशकीमती समय,सुस्वादु व ऋतु अनुकूल व्यंजन भी क्लब के लिए उपलब्ध कराया और कहा कि माधुरी मैम की एक क्लब मेंटर के रूप में उपस्थिति व उनका आशीर्वाद हम सबके लिए सदैव संजीवनी की तरह है,मैम का विशेष आभार कि हमारी गलतियां सुधार कर कार्यक्रम को पूर्णता प्रदान कर उसे सफल बना देती हैं।
हम क्लब सदस्यों को भी बहुत बातें विषेशज्ञ चिकित्सकों से सीखने को मिलीं।

मुझे पूरा उम्मीद है कि हमारी सखियां अपने पास-पड़ोस और घर में किशोरावस्था प्राप्त बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु जागरूक करेंगी और सही समय पर उनका टीकाकरण करवा कर उन्हें स्वस्थ व समृद्ध भविष्य प्रदान करेंगी। अन्त में सचिव संन्ध्या सिंह द्वारा क्लब सदस्यों की उपस्थिति व सहयोग हेतु सबका आभार व्यक्त किया गया।