
जौनपुर -‘महाराणा प्रताप जी व गोपाल कृष्ण गोखले जी की जयंती’ हर्षोल्लास मनाई गई। आर.एन. टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ‘महाराणा प्रताप और गोपाल कृष्ण गोखले जी की जयंती’परंपरागत रूप से हर्षोल्लास मनाई गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक डा.पी.के. सिंह व सह संस्थापिका डा.शीला सिंह ने महाराणा प्रताप और गोपाल कृष्ण गोखले जी की प्रतिमा पर पुष्प माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया।

इस पावन अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और वीर रस से ओत-प्रोत कविताओं के माध्यम से सभी महानुभावों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर प्रबंधक डा. पी. के. सिंह ने महाराणा प्रताप की वीरता और गोखले जी की राष्ट्सेवा का उल्लेख करते हुए उन्हें नमन किया।
विद्यालय की संस्थापिका डा. शीला सिंह ने भारतीय सैनिकों के अदम्य साहस और शौर्य की सराहना करते हुए उनकी भूरि भूरि प्रशंसा की। समन्वयक ई.एस.पी.सिंह ने टैगोरियन बच्चों को महाराणा प्रताप जी की वीरता की कहानियां सुनाई।
इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहे।