
– सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मौत,4 लोगों का जिला अस्पताल में हो रहा उपचार-
जौनपुर — छत्तीसगढ़ के श्रद्धालु जो अयोध्या से दर्शन करके प्राइवेट बस से वाराणसी/काशी जा रहे थे। जनपद जौनपुर शहर के पास शिवापार बाईपास पर उस बस का रोड एक्सीडेंट हो गया, जिसमें 4 व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी तथा 4 व्यक्ति घायल हैं जिनका इलाज जिला अस्पताल जौनपुर में हो रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही संवेदन शीलता, राहत एवं बचाव को दृष्टिगत रखते हुए प्रातः से ही जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र के साथ पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ, अपर जिला मजिस्ट्रेट (वित्त एवं राजस्व) राम अक्षयवर चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव एवं अन्य टीम द्वारा चिकित्सा उपचार कराते हुए कुशल अवशेष श्रद्धालुओं को पुलिस लाइन में अस्थाई रूप से आश्रय देते हुए अन्य समस्त सुविधा प्रदान कराकर मा० मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की प्रेरणा तथा मुख्य सचिव के निर्देश के क्रम में श्रद्धालुओं को उनके गन्तब्य/निवास स्थान तक भेजे जाने हेतु सहायक सम्भागीय अधिकारी, जौनपुर द्वारा उपलब्ध करायी बस से आपात स्थिति में शासकीय व्यवस्था के अन्तर्गत उक्त बस को गन्तब्य तक रवाना कर दिया गया। श्रद्धालुओं के लिए नाश्ते, भोजन, पेयजल फल सहित अन्य व्यवस्था भी उपलब्ध कराई और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए दो पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई है जो उनको गंतव्य स्थान तक पहुंचने में सहयोग करेंगे।
जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं से संवाद करते हुए उनका कुशल क्षेम भी पूछा और इस घटना के संबंध में जानकारी भी ली और कहा कि घटना के सम्बन्ध में जांच कराई जा रही है।