
जौनपुर – जिला पुलिस प्रमुख डॉ0 अजय पाल शर्मा द्वारा जनपद मे अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना शाहगंज पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक- 08 जुलाई को मय 02 वारंटीयो 1. रविंद्र पुत्र अच्छेलाल निवासी बीबीगंज थाना शाहगंज जनपद जौनपुर 2. वीरेंद्र पुत्र अच्छेलाल निवासी बीबीगंज थाना शाहगंज जनपद जौनपुर संबंधित मु0नं0 2244/2023 बच्चे लाल बनाम अच्छे लाल आदि थाना शाहगंज जनपद जौनपुर धारा 323,427 भा0द0वि0 ता0पेशी दिनांक 09/07/2024 न्यायालय एसीजेएम -5 जौनपुर से प्राप्त एनबीडब्ल्यू के क्रम में अभियुक्त उपरोक्त को उनके घर से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर सम्बन्धित न्यायालय भेजा जा रहा है।

