
जीआरपी चौकी प्रभारी मासिक रिश्वत मांगने व प्रताड़ना का आरोप, जांच के बाद ही सच आएगा सामने
जौनपुर–जनपद के शाहगंज रेलवे स्टेशन पर कार्यरत वेंडरों ने स्टेशन परिसर में प्रदर्शन करते हुए स्टेशन अधीक्षक वी.के. यादव को ज्ञापन सौंपा। वेंडरों ने आरोप लगाया कि जीआरपी चौकी प्रभारी अश्वनी कुमार पटेल उनसे प्रति वेंडर मासिक रिश्वत की मांग करते हैं।
वेंडरों का कहना है कि रिश्वत न देने पर चौकी प्रभारी उन्हें अनावश्यक रूप से प्रताड़ित करते हैं, गाली-गलौज करते हैं और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हैं। इससे वे मानसिक रूप से परेशान हैं और उनके परिवारों पर आर्थिक व मानसिक दबाव बढ़ गया है।
वेंडरों ने ज्ञापन के माध्यम से रेलवे प्रशासन से मामले की गंभीरता जांच कर दोषी अधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।
प्रदर्शन में श्रीनाथ, सुनार, हरराम, अनिल, मुरली, मनोज कुमार, चितरंजन, ललन सोनकर, वीरू यादव समेत कई वेंडर मौजूद रहे। फिलहाल जांच के बाद ही सही स्थिति सामने आएगी।