
जौनपुर। जनपद के सभी एमओआईसी और सीडीपीओ की एक आवश्यक बैठक डिप्टी सीएमओ द्वारा ली गयी। बैठक में विटामिन ए के बारे में विभाग की तरफ से विस्तार से बताया गया। साथ ही शिशुओं को विटामिन ए पिलाये जाने हेतु कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा की गयी। सभी आगंनबाड़ी कार्यकर्ता के लिये निर्देश दिया गया कि वे अपने केन्द्र अन्तर्गत आने वाले 9 माह से 5 वर्ष के सभी बच्चों की एक सूची बना लें। उन्हें जुलाई से सितम्बर माह के बीच में विटामिन ए के घोल पिलाया जाना है। इस अवसर पर इन्द्रा पाल, राकेश मौर्य, प्रशान्त सिंह, आराधना अस्थाना सहित जिले के सभी सी.डी.पी.ओ. उपस्थित रहे।
002