श्री दुर्गा पूजा महासमिति जौनपुर का 46 वां भव्य पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

जौनपुर— जनपद की समस्त मां दुर्गा पूजा समितियों की केंद्रीय कमेटी श्री दुर्गा पूजा महासमिति जौनपुर का 46 वां पुरस्कार वितरण मां के जयकारे के साथ मुख्य अतिथि ज्ञान प्रकाश सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता, सारस्वत अतिथि डा. आर एन त्रिपाठी, पूर्व सदस्य लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि डा राम सूरत मौर्य की गरिमामय उपस्थित एवं अध्यक्ष मनीष देव’मंगल’ की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
आयोजन के प्रथम चरण में मां भगवती की प्रतिमा पर पुजन अर्चन कर दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ तदुपरांत मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ, माल्यार्पण एवं अन्य मंचासीन अतिथिगण को माल्यार्पण अध्यक्ष व अन्य सम्मनित सदस्यों द्वारा किया गया।
इसी क्रम में महासचिव मनीष गुप्ता ने सभागार में उपस्थित मंचासीन अतिथियों, पूजन समितियों, लंगर समिति, सामाजिक संगठन एवं उपस्थित जन समुदाय का वाणी के माध्यम से स्वागत व अभिन्नदन किया।
इस मौके पर जनपद के अन्तर्राष्ट्रीय भजन गायक रविन्द्र सिंह ‘ज्योति’, अवनीन्द्र तिवारी, कुसुम लता, आशीष पाठक ने देवी गीतों से आयोजनों को भक्तिमय कर दिया।

आयोजन की द्वितीय चरण में श्री दुर्गा पूजा महासमिति के निर्णायक मंडल सदस्य विमल, सिंह,डा. अंजना सिंह,नीतू गुप्ता,एम पी मिश्रा, विजय लक्ष्मी यादव, प्रदीप सिंह रिकूं एवं अमित निगम को तथा जनपद की समाजसेवी संगठनों, धार्मिक संगठनों, लंगर समितियां ,विश्व रक्तदान दिवस की पूर्व संध्या पर रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं , मिडिया के बन्धुओं को महासमिति के द्वारा विशिष्ट सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया गया।

वक्ता के रूप में अपने उद्बोधन में संरक्षक मंडल के इंद्रभान सिंह इंदु, निखिलेश सिंह, संतोष सिंह, पूर्व अध्यक्ष शशांक सिंह रानू, मोतीलाल यादव, विजय सिंह बागी, ने महासमिति की उपलब्धियां एवं पावन पर्व नवरात्रि दुर्गा पूजा पर प्रकाश डाला।

विशिष्ट अतिथि के रूप में अपने उद्बोधन में डा. राम सूरत मौर्य ने कहा कि पूजन समितियां पूरे अनुशासन और विधि विधान से माँ की पूजन अनुष्ठान को संपन्न करें शासन एवं जिला प्रशासन से जो भी सहयोग होगा उसके लिए मैं प्रयासरत रहूंगा ।


इसी क्रम में सारस्वत अतिथि डा. आर एन त्रिपाठी जी, पूर्व सदस्य लोक सेवा आयोग ने मां दुर्गा के पूजन अनुष्ठान व दुर्गा सप्तशती पे बड़ी गहराई से पूजन की महता पे प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
मा. ज्ञान प्रकाश सिंह जी ने नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए महासमिति की संगठनात्मक संरचना की प्रशंसा करते हुए कहा कि शारदीय नवरात्रि की तैयारी में पूर्ण सहयोग रहेगा व सुन्दर व पक्के शक्ति कुण्ड निर्माण के में सहयोग की बात कही ।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में अध्यक्ष मनीष देव ने पूजन समितियां को आश्वासत किया कि जनपद की किसी भी पूजन समिति को पूजन से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। मैं दिन-रात आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हूं ।
सम्मान समारोह के अंतिम चरण में वर्ष 2024 के शारदीय नवरात्र में आकर्षक सजावट के लिए पूजन समितियां को सम्मानित किया गया।
जिसमें पूजन व पडाल व्यवस्था में प्रथम पुरस्कार महा शक्ति संस्था, गौशाला, द्वितीय पुरस्कार नवयुग संस्था, उर्दू बाजार तृतीय संयुक्त रुप जय मां शीतला दुर्गा पूजा समिति, रसूलाबाद एवं न्यू कादम्बरी संस्था, सिपाह सांत्वना पुरस्कार त्याग संस्था, कोतवाली , तथा पूजन पंडाल झांकी व्यवस्था में प्रथम मां अष्टभूजी संस्था, कन्हईपुर, द्वितीय पुरस्कार नवयुवक धर्म कल्याण समिति,अहियापुर तृतीय पुरस्कार नव युवक संघ, मारवाड़ी धर्मशाला, सांत्वना पुरस्कार सरस्वती बाल ज्ञान संस्था, ढालगर टोला, दैनिक मार्ग सजावट में प्रथम पुरस्कार भारतीय दुर्गा पूजा समिति, जहांगीराबाद, द्वितीय पुरस्कार संयुक्त रूप से मायांजली संस्था, मायापुर एवं मां अष्टभुजी संस्था, कन्हईयापुर तृतीय पुरस्कार संयुक्त रूप से बजरंग घाट दुर्गा पूजा समिति, ताडतला, श्री दुर्गा पूजा समिति,फलवाली गली, ओलन्दगंज एवं नवीन नवरात्रि संस्था, माल गोदाम रोड सांत्वना पुरस्कार गीतांजलि संस्था, जागेश्वरनाथ
ग्रामीण अंचल की पूजन व पांडाल व्यवस्था में प्रथम पुरस्कार नव युवक दुर्गा पूजा समिति, जफराबाद, द्वितीय पुरस्कार न्यू गीतांजलि दुर्गा पूजन समिति, नौपेड़वा , तृतीय नवीन बाल संस्था, गौराबादशाहपुर, सांत्वना पुरस्कार संयुक्त रूप से सेवा समिति श्री दुर्गा पूजनोत्सव शेषवाडा, जफराबाद एवं शिव मन्दिर दुर्गा पूजा समिति, मल्हनी बाजार, ग्रामीण अंचल दैनिक मार्ग सजावट में प्रथम बाल नव दुर्गा पूजनोत्सव समिति धनियामऊ, द्वितीय नव ज्योति संस्था, पोस्ट आफिस जमालापुर , तृतीय श्री शिव शक्ति दुर्गा पूजनोत्सव समिति, शिव मंदिर, मुफ्तीगंज, सांत्वना पुरस्कार संयुक्त रूप से जय मां विंध्यवासिनी दुर्गा पूजा समिति, खेतासराय एवं जय श्री राम संस्था, जफराबाद के साथ – साथ विजय दशमी के दिन विसर्जन के लिए निकलने वाली एतिहासिक मां की भव्य विसजर्न शोभा यात्रा में प्रथम पुरस्कार गीतांजलि संस्था जागेश्वरनाथ द्वितीय पुरस्कार संयुक्त रूप से सर्वोदय संस्था, पान दरीबा एवं नव युग संस्था, उर्दू बाजार तृतीय पुरस्कार संयुक्त रूप से कल्याण संस्था, डढियाना टोला एवं पुष्पांजलि संस्था,अलफस्टीनगंज, सांत्वना पुरस्कार संयुक्त रुप से महादेव सेना, महादेव टोला एवं दाऊ दयाल संस्था, मच्छरहट्टा शोभायात्रा में झांकी व्यवस्था में प्रथम पुरस्कार मां का दरबार बाल संस्था, ओलंदगंज, द्वितीय पुरस्कार श्री दुर्गा पूजा समिति, फलवाली गली, तृतीय पुरस्कार महाशक्ति संस्था, गौशाला, सांत्वना पुरस्कार पूर्वांचल नवयुवक संघ स
शकरमंडी।
धन्यवाद व आभार उपाध्यक्ष डा. विजय रघुवंशी ने व्यक्त किया तथा आयोजनों का सफल संचालन संयुक्त रूप से महेंद्र देव विक्रम एवं गौरव श्रीवास्तव ने किया।
आयोजन में लायंस क्लब, बोल बम कांवरिया संघ, अन्य पूजन महासमिति, मरकाजी सीरत कमेटी के सदर अन्य विशिष्ट समाजसेवी, महासमिति के संरक्षक शोभनाथ आर्य, विनोद जायसवाल,विधंयाचल सिंह,राधे कृष्णा ओझा विशिष्ट सदस्य संजय सिंह, अनिल अस्थाना, लालचन्द्र निषाद, विनोद यादव, अनिल साहू, विवेक सिंह, विजय प्रताप सिंह,विनय वरौतिया, श्री राम प्रकाश यादव, महेश जायसवाल , राम रतन विश्वकर्मा, दीपक श्रीवास्तव,रत्नेश सिंह, राजन अग्रहरि, विजय गुप्ता शैलेंद्र, मिश्रा चंद्रशेखर गुप्ता, निशा कान्त द्विवेदी, अमित गुप्ता, सुमित उपाध्याय, संजय मोदनवाल, मयंक मिश्रा, रोजी सोनकर, विष्णु गुप्ता, धीरज जायसवाल, धर्मेन्द्र गुप्ता, आशीष त्रिपाठी, आशीष रावत,डॉ नितीश सिंह, लालता सोनकर, चंदन यादव, रवि शर्मा, मोहम्मद शाहिद करन विंद महेद्र अग्रहरि, पंचम मौर्य ज्ञानेंद्र दुबे, प्रिंस तनेजा, यश गुप्ता, अभिषेक अग्रहरि आदि उपस्थित रहे।उक्त जानकारी महासमिति के मीडिया प्रभारी दीपक श्रीवास्तव ने दिया।

  • Related Posts

    शाहगंज रेलवे स्टेशन पर वेंडरों का प्रदर्शन, स्टेशन अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

    जीआरपी चौकी प्रभारी मासिक रिश्वत मांगने व प्रताड़ना का आरोप, जांच ‌के‌ बाद‌‌ ही‌ सच‌ आएगा सामने जौनपुर–जनपद‌ के शाहगंज रेलवे स्टेशन पर कार्यरत वेंडरों ने स्टेशन परिसर में प्रदर्शन…

    डीएम की दिखी संवेदनशीलता,मात्र एक घंटे में शिकायतकर्ता की समस्या का हुआ निस्तारण

    अभिलेखों में पुनर्जीवित करते हुए उपलब्ध कराई गई खतौनी जौनपुर – आज जनसुनवाई कक्ष में जिलाधिकारी के समक्ष वयोवृद्ध रघुनंदन पुत्र गिरधारी जी निवासी नेवादा परगना व तहसील केराकत उपस्थित…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    शाहगंज रेलवे स्टेशन पर वेंडरों का प्रदर्शन, स्टेशन अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

    डीएम की दिखी संवेदनशीलता,मात्र एक घंटे में शिकायतकर्ता की समस्या का हुआ निस्तारण

    डीएम की दिखी संवेदनशीलता,मात्र एक घंटे में शिकायतकर्ता की समस्या का हुआ निस्तारण

     मुख्य चिकित्साधिकारी ने संचारी दस्तक अभियान का किया निरीक्षण

    ग्रामीण महिला किसानों के लिए आर्थिक अवसर बढ़ाने की पहल

    मां लक्ष्मी धन की देवी हैं तो मां सरस्वती विद्या की: डा. आलोक यादव