संघर्ष शील रहे सरदार सेना के कार्यकर्ता :बाबू सिंह कुशवाहा

मड़ियाहूं में सरदार सेना के कार्यालय का फीता काटकर किया उद्घाटन|

जौनपुर-जिले के मडियाहूं में स्थित पटेल काम्पेक्स में सरदार सेना सामाजिक संगठन के कार्यालय का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि सदर सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि सरदार सेना के कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारियों के प्रति संगठित रहें| वर्तमान परिवेश में विभिन्न पार्टियों के नेता उन्हें भ्रमित करने का प्रयास करेंगे लेकिन सरदार सेना के कार्यकर्ताओं को किसी के बहकावे में नहीं आना है |इस लिए उन्हें संगठित रहने की आवश्यकता है|सरदार सेना हमेशा गरीब,दलितों,पिछड़ों, अल्पसंख्यकों,किसानों के लिए तथा उनके उत्थान हेतू सदा प्रत्यनशील रही है और भविष्य में भी गरीबों के उत्थान के लिए उनकी लड़ाई लड़ती रहेंगी |


इस अवसर पर सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.आर.एस. पटेल ने कहा कि हमें और हमारे संगठन को बदनाम करने की विभिन्न पार्टी द्वारा नाकाम प्रयास किया जा रहा है लेकिन सरदार सेना के कार्यकर्ता उनके इस कुचक्र से विचलित नहीं हुए है| सरदार सेना के कार्यकर्ता के मनोबल को काफी साहस प्राप्त हुआ है|इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार पटेल के द्वारा कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथियों को माला पहनाकर व गुलदस्ता तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया| कार्यक्रम के दौरान सांसद बाबू सिंह कुशवाहा व राष्ट्रीय अध्यक्ष डां आर.एस.पटेल के द्वारा क्षेत्र के तमाम चिकित्सकों,अधिवक्ता व कार्यकर्ताओं को माल्यार्पण करते हुए अंग वस्त्रम् देकर सम्मानित किया गया|

कार्यक्रम के दौरान ,डां अवधनाथ पाल,अरविन्द सिंह पटेल,मुन्ना सिंह चौहान, राजकुमार पटेल,संजय सिंह,हरिवंश सिंह,
त्रिभुवन सिंह पटेल,राजेश पटेल,वृजेन्द्र पटेल,बसन्त मौर्या,राजमणि पटेल,छोटे लाल गौतम,गुलाब चन्द्र,विजय कुमार,रोबिन,डां वकील,रामसिंह वर्मा,सुबास चन्द्र प्रजापति,शेरे हिन्द,भावेश पटेल,लालजी पटेल,रविशंकर यदुवंशी,दीपक आर विश्वकर्मा,विकास वर्मा,जयसिंह यादव,विजय पटेल,पवन पटेल,मुन्ना लाल,धीरज यादव,सुरज पटेल,मुलायम पटेल,आँसू यादव,डां राजकुमार पटेल,दिनेश पटेल,डां सुरेश पटेल,डांआर.पी.पटेल,डां आर.डी.पटेल,देवेन्द्र पटेल,प्रवीन मौर्या,मनोज मौर्या,अमर बहादुर चौहान कार्यक्रम का संचालन आर.सी.पटेल व अध्यक्षता राय साहब पटेल ने किया|

  • Related Posts

    मां लक्ष्मी धन की देवी हैं तो मां सरस्वती विद्या की: डा. आलोक यादव

    महासमिति परिवार का हर कार्य सराहनीय एवं अनुकरणीय: राकेश श्रीवास्तवहर अच्छे आयोजनों में महिलाओं को आगे अवश्य आना चाहिये: प्रीति गुप्ताधार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में उपस्थिति होनी चाहिये: डा. विकास…

    बदलापुर महोत्सव 1, 2, 3 नवम्बर को प्रस्तावित

    भव्य तरीके से मनाया जायेगा बदलापुर महोत्सव – विधायक बदलापुर जौनपुर , —– जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता व विधायक बदलापुर श्री रमेश चंद्र मिश्र की उपस्थिति में सल्तनत बहादुर…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    मां लक्ष्मी धन की देवी हैं तो मां सरस्वती विद्या की: डा. आलोक यादव

    बदलापुर महोत्सव 1, 2, 3 नवम्बर को प्रस्तावित

    स्वदेशी सामानों से देश होगा विकसित: कृपाशंकर सिंह; पूर्व गृह राज्य मंत्री

    चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

    डीएम व‌ एसपी द्वारा टी0डी0 इंटर कॉलेज, में जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी 2025 एवं जनपद स्तरीय शिक्षण अधिगम सामग्री (टी.एल.एम.) प्रदर्शनी‌ में पहुंचकर किया छात्रों का उत्साहवर्धन

    शाहगंज पुलिस टीम ने 02 लोगों को किया गिरफ्तार, कब्जे से भारी मात्रा में पटाखा व क्रय विक्रय का पैसा बरामद