संचारी अभियान में सहयोग देकर कार्यक्रम अपको बनाए सफल-डा0 लक्ष्मी सिंह,सीएमओ

– जौनपुर —- जिला टी0वी0 चिकित्सालय परिषद जौनपुर से संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ जन जागरूकता रैली निकालकर किया गया। रैली को विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह ’’प्रिंशू’’ द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।


संचारी रोग नियंत्रण अभियान जनपद में 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलाया जाएगा जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, बाल विकास विभाग, दिव्यांग कल्याण विभाग, उद्यान विभाग, शिक्षा विभाग, नगर विकास विभाग एवं सूचना विभाग अपने दिए गए कर्तव्यों एवं दायित्वों के अनुसार भागीदारी करेंगे। संचारी अभियान के दौरान सभी विभागों द्वारा आपस में समन्वय स्थापित कर साफ-सफाई स्वच्छता, शुद्ध पेयजल, मच्छर एवं अन्य वेक्टर जनित बीमारियों के नियंत्रण हेतु गतिविधियां संपन्न करेंगे तथा इसके साथ ही आम जनमानस में बीमारियों के प्रति बचाव हेतु जन जागरूकता का प्रसार भी करेंगे।


संचारी अभियान के दौरान 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक दस्तक अभियान भी संचालित किया जाएगा। दस्तक अभियान में स्वास्थ्य विभाग एवं बाल विकास विभाग से आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ती टीम बनाकर घर-घर जाकर के लोगों में जन जागरूकता तथा बीमारियों से बचाव के उपाय बताएंगी तथा बुखार के रोगियों, मलेरिया के रोगियों, आई0एल0आई0 के लक्षण युक्त रोगियों, क्षय रोग के लक्षण के व्यक्तियों, कुष्ठ रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों, कालाजार तथा फाइलेरिया रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों, गैर संचारी रोगों जैसे मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय के रोगियों की पहचान कर उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु संबंधित स्वास्थ्य केंद्रों को सूचित करेंगी जिसके आधार पर उनका निदान एवं उपचार कराया जाएगा।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जनपद वासियों से अपील किया है कि वह संचारी अभियान में योगदान देकर के कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें।


इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 लक्ष्मी सिंह एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 राजीव सिंह, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ0 राकेश कुमार सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी सुनील कुमार यादव तथा अन्य संबंधित विभाग जैसे कृषि विभाग, पशुपालन, नगर विकास विभाग, यूनिसेफ से डीएमसी गुरदीप कौर इत्यादि उपस्थित रही।

  • Related Posts

    डीएम की दिखी संवेदनशीलता,मात्र एक घंटे में शिकायतकर्ता की समस्या का हुआ निस्तारण

    अभिलेखों में पुनर्जीवित करते हुए उपलब्ध कराई गई खतौनी जौनपुर – आज जनसुनवाई कक्ष में जिलाधिकारी के समक्ष वयोवृद्ध रघुनंदन पुत्र गिरधारी जी निवासी नेवादा परगना व तहसील केराकत उपस्थित…

    डीएम की दिखी संवेदनशीलता,मात्र एक घंटे में शिकायतकर्ता की समस्या का हुआ निस्तारण

    अभिलेखों में पुनर्जीवित करते हुए उपलब्ध कराई गई खतौनी जौनपुर 14 अक्टूबर, – आज जनसुनवाई कक्ष में जिलाधिकारी के समक्ष वयोवृद्ध रघुनंदन पुत्र गिरधारी जी निवासी नेवादा परगना व तहसील…

    You Missed

    डीएम की दिखी संवेदनशीलता,मात्र एक घंटे में शिकायतकर्ता की समस्या का हुआ निस्तारण

    डीएम की दिखी संवेदनशीलता,मात्र एक घंटे में शिकायतकर्ता की समस्या का हुआ निस्तारण

     मुख्य चिकित्साधिकारी ने संचारी दस्तक अभियान का किया निरीक्षण

    ग्रामीण महिला किसानों के लिए आर्थिक अवसर बढ़ाने की पहल

    मां लक्ष्मी धन की देवी हैं तो मां सरस्वती विद्या की: डा. आलोक यादव

    बदलापुर महोत्सव 1, 2, 3 नवम्बर को प्रस्तावित