
जौनपुर – जिले के बदलापुर क्षेत्र के सोसाइटी पर डीएपी खाद बितरण को लेकर हुई झड़प।बताते चले कि बिठूआ कलां सोसाइटी भलुआही में स्थित है।जहां सोमवार को गोदाम पर डीएपी खाद बितरण की सूचना लगते ही सुबह से ही किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।वही दोपहर करीब 12 बजे तक लाइन में खड़े रहे किसानों को सोसाइटी के सचिव बृजेश सिंह ने बताया कि फिंगर प्रिंट मशीन नहीं चल रही है,जिसके कारण आज डीएपी बितरण नही किया जाएगा।इतने में सोसाइटी के सचिव की बात सुनकर लाइन में खड़े किसान आग बबूला हो गए किसानों और सोसाइटी के सचिव के बीच नोंक झोंक शुरू हो गया।मामला बढ़ते देख ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों ने बीच बचाव कर मामले को शांत करवाया।