
जौनपुर। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के घोषित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के सभी जनपद मे विगत 22 अप्रैल को पेंशनर्स के मांगों से सम्बन्धित धरना-प्रदर्शन कर प्रधानमन्त्री भारत सरकार एवं मुख्यमन्त्री उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजकर मांगों को शीध्र निस्तारित करने का अनुरोध किया गया था।
संगठन के जनपद अध्यक्ष सीबी सिंह ने बताया कि संगठन के प्रेषित ज्ञापन पर अभी तक कोई ठोस कदम केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा नहीं उठाया गया जिसके कारण पेंशनर्स में वित्त विधेयक 2025 को लेकर गंभीर संशय की स्थिति बनी हुई है। ऐसी स्थिति में आगामी 15 जुलाई को प्रदेश के अन्य जनपदों की भांति कलेक्ट्रेट परिसर में जनपद के पेंशनर्स बडी संख्या में धरना-प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से अनुस्मारक ज्ञापन प्रधानमन्त्री एवं मुख्यमन्त्री को भेजते हुये आठवें बेतन आयोग के गठन का शीघ्र भारत सरकार का राजपत्र (गजट नोटीफिकेशन) जारी करके कार्यरत अधिकारी कर्मचारी के साथ ही पेंशनर्स के टर्मस रिफरेन्स का स्पष्ट उल्लेख किया जाय जिससे आठवें वेतन आयोग से पेंशन एवं महंगाई राहत को अलग (डी लिंक) की स्थिति स्पष्ट हो सके। इस अवसर पर जिला मन्त्री कृपाशंकर उपाध्याय, सम्प्रक्षेक राजाश्रय रजक, शेषनाथ सिंह, अजय सिंह, मिठाई लाल, पलकधारी, कंचन सिंह, कृष्ण कुमार तिवारी, शारदा प्रसाद श्रीवास्तव, राम आसरे, दसरथ राम, राम अवध लाल, मंजू रानी राय आदि पेंशनर्सों की उपस्थिति रही।