
फिलहाल नवजात बालक स्वस्थ्य –
जौनपुर–जनपद के सिरकोनी विकासखंड के गोधना ग्राम प्रधान अहाना सिंह का शहर के निजी नर्सिग होम मे उपचार के दौरान असामयिक निधन हो गया है। खबर है की प्रसव के दौरान कार्डियक अटैक होने पर उन्हे जेसीज चौराहा के नीजी नर्सिग होम की गायनिक चिकित्सको की सलाह पर शहर के नईगज के निजी हार्ट केयर सेंटर पर ले जाया गया ,जहा चिकित्सको के अथक प्रयास के बाद बचाया नही जा सका। फिलहाल नवजात बालक पुरी तरह स्वस्थ है । बता दे की बेहद मिलनसार स्वभाव की ग्राम प्रधान अहाना सिंह ,समाजसेवी सुनील सिह की भयोहु थी,इनके पति कही नौकरी करते है। इस असामयिक निधन से परिवार मे कोहराम मचा है । पूरे गांव का माहौल गमगीन है । ईश्वर से प्रार्थना है की इस अपार दुःख को सहन करने की परिजनो को शक्ति प्रदान करे। इनके गांव गोधना पर शोक संवेदना जताने वालो की भारी भीड़ है।