
जौनपुर,जफराबाद थाना अंतर्गत महरुपुर गांव निवासी स्वर्गीय महेंद्र सिंह के पुत्र परमिंदर सिंह उम्र 40 वर्ष जो 15 दिन से लापता थे उनका डेड बॉडी शनिवार को ग्राम हरजूपुर मौर्य बस्ती में मिली। डेड वाड़ी देखकर लोगों की भीड़ जुट गई और तरह तरह का शंका लोग जाहिर करने लगे। पुलिस तहकीकात में जुटी। मालूम हो वह अपना कुछ जमीन बेच दिए थे जिसका पैसा लेकर गायब थे।
