
जौनपुर। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत पोलिंग पार्टियों को मतदान केन्द्र तक पहुंचाने व लाने हेतु भारी वाहन (बसों) की व्यवस्था की गयी थी। कार्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी के पत्र द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में प्रयुक्त किये गये हल्के/भारी वाहनों के लॉग बुक बैंक विवरण सहित उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है, ताकि किराये भाड़े की धनराशि उनके खाते में भेजा जा सके।




अधिग्रहित वाहनों (बसों) के स्वामियों से अनुरोध है कि अपने बैंक खाते से सम्बन्धित विवरण (बैंक का नाम, खाता संख्या, आईएफएससी कोड) तत्काल तहसील स्थिति जिलापूर्ति कार्यालय अथवा सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय में एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

यदि आप द्वारा ससमय बैंक विवरण उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो किराये भाड़े की धनराशि खाते में नहीं जाने पर सम्बन्धित वाहन स्वामी स्वयं जिम्मेदार होगा।