
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)। थाना क्षेत्र के सराय काशी गांव में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में मायके में रह रही विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सुबह घटना की जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया। मिली जानकारी के अनुसार मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सराय काशी गांव निवासी कुंज बिहारी मिश्र की पुत्री रुची मिश्रा (25 वर्ष )पत्नी अतुल कुमार इन दिनों अपने मायके में ही रह रही थी। पिता कुंज बिहारी मिश्रा धार्मिक कार्य हेतु गया (बिहार) गए हुए हैं। बीती रात किसी बात से क्षुब्ध होकर रूचि ने घर में पंखे के सहारे फांसी का फंदा लगाकर झूल गई। सुबह जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने घटना की सूचना मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस ने लोगों के सहयोग से दरवाजा खुलवाकर लाश को बाहर निकलवा कर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जौनपुर भेज दिया। पिता कुंज बिहारी मिश्र को घटना की दे दी गई । रूचि के साथ घर में उसकी एकमात्र भाभी मौजूद थी। रूचि की शादी लगभग दो वर्ष पहले प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के राजापुर गांव निवासी अतुल मिश्रा के साथ हुई थी । इस सम्बन्ध में मुंगराबादशाहपुर थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि परिजनो और ससुराल के लोगों को घटना की सूचना दे दी गई है।अभी किसी तरह की कोई तहरीर नहीं मिली है। यदि कोई तहरीर मिलती है तो उसकी जांच कर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।