
——-‘———————————————- जौनपुर- प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने शहर के एक मोटर ट्रेनिंग सेंटर के उद्घाटन के उपरान्त कहा की सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कामन सर्विश सेंटर (सीएससी) के केंद्र व प्रदेश में करीब डेढ़ लाख सेंटर खोले गए है जिससे सभी गांवों और वार्डो को जोड़ दिया गया है उससे परिवहन विभाग को जोड़ दिया गया है । उन्होंने बताया की परिवहन विभाग की 49 नई सेवाएं जो आन लाइन कर दी गई है जिसके कारण अब जनता को इन कामों के लिए परिवहन कार्यालय नहीं आना होगा और अब ड्राइवर ट्रेनिंग सेंटर भी विभाग प्राइवेट पार्टनर के साथ मिलकर विभाग काम करने जा रही है और अब प्रत्येक जिले में दो से तीन ड्राइवर ट्रेनिंग सेंटर खोले जा रहे है और हमारी सरकार ने स्क्रैप पॉलिसी भी लाई है इस पॉलिसी को लेकर 300 करोड़ का फायदा हुआ है जिसके कारण भारत सरकार ने परिवहन विभाग को पुरस्कृत भी किया है,सबसे ज्यादा करीब 14 हजार बसे है जिनकी औसत आयु सवा पांच साल है इसलिए परिवहन विभाग इलेक्ट्रिक बसे और डबल डेकर बसे चला रहे है जिससे करीब 12220 गांवों को जोड़ने के लिए परिवहन विभाग काम कर रही है। सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने बताया की परिवहन विभाग के भ्रष्टाचार के सवाल पर बोलते हुए कहा कि अब तो ज्यादातर विभाग के काम आन लाइन कर दिया गया और अब कार्यालय आने की आवश्यकता ही नहीं है तो भ्रष्टाचार कहां से होगा,वही आगे बताते हुए कहा कि पिछेल दो सालों में एक लर्निंग लाइसेंस ऑफिस से नहीं बन है और आम जनता इसे घर बैठे बना सकती हैं





