
जौनपुर – 11वाँ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 जिसका थीम “एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिये योग “ का भव्य कार्यक्रम शाही किला में हुआ आयोजित। मुख्य कार्यक्रम जनपद जौनपुर के शाही किला मे सकुशल संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि मा. मंत्री नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीब उन्मूलन, ऊर्जा, अतिरिक्त ऊर्जा श्री ए. के. शर्मा, मा0 राज्य सभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी, मा0 सदस्य विधान परिषद श्री बृजेश सिंह प्रिन्शु, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा मौर्य एवं गन्ना आयुक्त/नोडल अधिकारी श्री प्रमोद कुमार उपाध्याय एवं जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक जौनपुर डा0 कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया सहित अन्य के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

मा0 प्रभारी मंत्री जी की उपस्थिति में ग्यारहवें ’अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ के अवसर पर शाही किले में मा0 प्रधानमंत्री जी के ’एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग’ पर प्रेरणादायी उद्बोधन सुना गया व हज़ारों की संख्या में एकत्रित हुए सम्मानित जनों, समाजसेवियों, अधिकारीगण, कर्मचारीगण युवा एवं विद्यार्थी गण, आमजन के साथ योगाभ्यास किया गया।

इस दौरान उन्होने कहा कि आइये, शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने हेतु ’योग’ को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनायें व दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

जिलाधिकारी ने “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” के अवसर पर आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत और अभिनन्दन करते हए कहा कि योग से न सिर्फ शरीर अपितु मस्तिष्क भी स्वस्थ होता है। यह आत्मा को परमात्मा से जोड़ने का साधन है।

इसी क्रम में विकासखण्ड परिसर में मा0 विधायक मडियाहूं डा0 आर के पटेल की उपस्थिति में, बदलापुर के बहरापुर पार्क में मा0 विधायक बदलापुर श्री रमेश चन्द्र मिश्र की उपस्थिति में योगाभ्यास कराया गया।
इसके साथ ही शहर में लोहिया पार्क, टी. डी. कॉलेज, पुलिस लाईन, इंग्लिश क्लब, उमानाथ सिंह चिकित्सा विद्यालय, जिला चिकित्सालय इसके अलावा समस्त तहसीलो, ब्लॉक एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिरो, ग्राम पंचायत एवं अमृत सरोवर पर योग प्रोटोकाल के तहत योगाभ्यास कराया गया।
इस अवसर पर पूर्व गृहराज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह, बीजेपी जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह , अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ट, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्र नन्दन सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 लक्ष्मी सिंह, परियोजना निदेशक के.के पाडें, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. कमल, पुष्पराज बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक(आयुष) तथा जनपद जौनपुर के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी सहित आमजनमानस उपस्थित रहे।