
जौनपुर – 11वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून 2025 को प्रातः 6:00 बजे से शाही किले में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
योग दिवस की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने आज कार्यक्रम स्थल का मौके पर जाकर निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को समस्त तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मा. जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं व जन सामान्य के उचित बैठने की व्यवस्था, पीने के पानी की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था, साफ सफाई, पार्किंग आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

योग दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, को योग कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने आम जनमानस से अपील किया कि योग दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रमों में अवश्य प्रतिभाग करें।
निरीक्षण के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ट, परियोजना निदेशक के के पांडे सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
