विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (S.I.R.) का मुख्य उदेद्श्य शुद्ध, निष्पक्ष, त्रुटिहीन पारदर्शी मतदाता सूची तैयार करना – जिला निर्वाचन अधिकारी

विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (S.I.R.) के माध्यम से तैयार मतदाता सूची होगी पूरी तरह पारदर्शी

जिला निर्वाचन अधिकारी ने की अपील सभी राजनैतिक दल और मतदाता इस अभियान में दे सहयोग

मतदाता सूची voters.eci.gov.in और ceouttarpradesh.nic.in पर उपलब्ध।

03 नवम्बर तक तैयारी व गणना प्रपत्रों का मुद्रण।

04 नवम्बर, 04 दिसम्बर 2025 घर-घर जाकर प्रपत्र वितरण व संकलन।

09 दिसम्बर 2025 ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशन।

09 दिसम्बर 2025, 08 जनवरी 2026 दावे/आपत्तियों की अवधि।

07 फरवरी 2026 अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन।

जौनपुर —- जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 29 अक्टूबर 2025 को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) के सम्बन्ध में भाजपा जिलाध्यक्ष द्वय श्री पुष्पराज सिंह, श्री अजय कुमार सिंह, सचिव भाजपा श्री विनीत कुमार शुक्ला, जिलाध्यक्ष सपा राकेश मौर्य, जिला उपाध्यक्ष सपा हीरालाल विश्वकर्मा, बहुजन समाज पार्टी से चंद्रेज भारती, विनय राव, नगर अध्यक्ष कांग्रेस अली अंसारी, आम आदमी पार्टी से जफर मसूद, अपना दल (एस) से जय प्रकाश पटेल, सीपीआई (एम) से विजय प्रताप सिंह सहित अन्य प्रतिनिधियगण के साथ बैठक संपन्न हुई।

     बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (S.I.R) को लेकर दिए गए दिशा-निर्देशों, कार्यक्रमों और इसकी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी।







      निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 03 नवम्बर, 2025 तक विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण (एसआईआर) से संबंधित तैयारी, प्रशिक्षण एवं गणना प्रपत्रों का मुद्रण किया जायेगा। 04 नवम्बर से 04 दिसम्बर 2025 तक बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का मतदाताओं को वितरण किया जायेगा एवं प्रपत्रों को भरवाकर प्राप्त किया जायेगा। 09 दिसम्बर, 2025 को आलेख्य मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। दावे और आपत्तियां दाखिल किये जाने की अवधि 09 दिसम्बर, 2025 से 08 जनवरी, 2026 तक होगी। नोटिस जारी किये जाने, सुनवाई एवं सत्यापन व दावे और आपत्तियों का निस्तारण एवं गणना प्रपत्रों पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा निर्णय किये जाने की अवधि 09 दिसम्बर, 2025 से 31 जनवरी, 2026 तक होगी। 07 फरवरी, 2026 को अन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

       उन्होंने सभी ईआरओ/एईआरओ को निर्देशित किया कि गणना प्रपत्रों का मुद्रण, वितरण, मिलान एवं इनका संग्रहण समय से हो। डुप्लीकेट, शिफ्टेड एवं मृत मतदाताओं को लेकर पूरी सावधानी रखें। सभी मतदेय स्थलों का सही से स्थलीय निरीक्षण कर ड्रॉफ्ट प्रकाशन से पहले ही सम्भाजन की प्रक्रिया पूर्ण कर लें। सम्भाजन के बाद नये मतदेय स्थलों के बनने पर बीएलओ की नियुक्ति भी समय से पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि 01 जनवरी, 2026 को अर्हता तिथि मानते हुए एसआईआर  की प्रक्रिया पूरी करें तथा अर्हता तिथि 01 अप्रैल, 01 जुलाई व 01 अक्टूबर, 2026 के लिए भी अग्रिम आवेदन स्वीकार किये जाएं। उन्होंने वृद्ध, बीमार, दिव्यांग, निर्धन एवं अन्य अशक्त व्यक्तियों को यथासंभव सुविधा प्रदान करने के लिए स्वयं सेवकों की तैनाती करने को भी कहा।



     निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उन्होंने कहा कि सभी तैयारियां समय से पूर्ण करा ली जाए। कोई भी अपात्र व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल न होने पाए। उन्होंने कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता न बरती जाए। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को मिशन मोड में संचालित किया जाए।

     निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी पात्र नवयुवकों का नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से शामिल हो। उन्होंने सभी बूथ लेवल अधिकारियों को गणना प्रपत्र, घोषणा पत्र एवं फार्म-6 उपलब्ध कराने को कहा, मतदाता द्वारा भरे गए गणना प्रपत्र की एक प्रति बीएलओ अपने पास रखेंगे और दूसरी प्रति अपने हस्ताक्षर सहित मतदाता को लौटाएंगे। इस दौरान गणना प्रपत्र के अलावा अन्य कोई अभिलेख न लिए जाएं। उन्होंने बताया कि शहरी मतदाता, अस्थायी प्रवासी गणना प्रपत्र को ऑनलाइन भी भर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ, ईआरओ, एईआरओ को एसआईआर प्रक्रिया से जुड़े कार्यों का प्रशिक्षण दिया जायेगा।

     उन्होंने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) को लेकर सभी राजनैतिक दलों और मतदाताओं से इस अभियान में सहयोग की अपील भी की।     

     इस दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यशाला में सभी ईआरओ/एईआरओ को उनके दायित्वों, गणना प्रपत्र, सांकेतिक दस्तावेजों की सूची आदि के सन्दर्भ में प्रशिक्षण भी दिया गया। 

  *इसके साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि 06 नवम्बर 2025 को मीडिया प्रतिनिधियों के साथ अपरान्ह् 03.00 बजे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) के सम्बन्ध में संवाद करते हुए विस्तार से जानकारी दी जायेगी और अपरान्ह् 04.00 बजे राजनैतिक दल के प्रतिनिधिगण के साथ विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की जायेगी* ।

     इस अवसर पर उपजिला निर्वाचन अधिकारी, ज्वाइट मजिस्ट्रेट, नगर मजिस्ट्रेट, समस्त ईआरओ/एईआरओ, सहित अन्य उपस्थित रहे।
  • Related Posts

    रिनिएबल ऊर्जा अध्ययन केंद्र में प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम हेतु काउंसलिंग 6 नवम्बर को

    जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित नवीन ऊर्जा केंद्र के अन्तर्गत “उन्नत पदार्थ विश्लेषण एवं उपकरण तकनीक” पर आधारित प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग दिनांक 06…

    सफाई, जल, फागिंग अभियान चलाया जाय: संजय जायसवाल

    कहा: 4 नवम्बर से प्रतिदिन प्रत्येक वार्ड का होगा निरीक्षणमछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कस्बे में सफाई, जल, फागिंग आदि का अभियान चलाया जाय। साथ ही नगर में जहां भी कूड़ा का…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    रिनिएबल ऊर्जा अध्ययन केंद्र में प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम हेतु काउंसलिंग 6 नवम्बर को

    सफाई, जल, फागिंग अभियान चलाया जाय: संजय जायसवाल

    मुख्य न्यायाधीश पर हमले के खिलाफ आम आदमी पार्टी का जोरदार प्रदर्शन

    जेब्रा के सामूहिक विवाह के लिये आगे आयें लोग: अभय जायसवाल

    पुलिस ने 3 मनचलों को किया गिरफ्तार

    जौनपुर प्रेस क्लब द्वारा राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का हुआ भव्य आयोजन