
रिपोर्ट -ओमप्रकाश यादव (जौनपुर/ठाणे महाराष्ट्र)
जौनपुर से अपडेट ब्रेकिंग—
पतत्रकारआशुतोष हत्याकांड का मुख्य आरोपी ,पुलिस कस्टडी से फरार बदमाश को पुन: पुलिर ने किया गिरफ्तार
जौनपुर-आशुतोष हत्याकांड के मामले मे मुख्य आरोपी जमीरुद्दीन, जिसे महाराष्ट्र से जौनपुर पुलिस द्दारा गिरफ्तार कर ट्रेन से शाहगंज लाते समय रास्ते मे पुलिस को चकमा देकर मध्य प्रदेश के खडवा रे0स्टेशन से ट्रेन से कूदकर फरार मुख्य आरोयी जमीरुद्दीन को पुन: जौनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार



जिले के शाहगंज अंतर्गत इमरानगंज बाजार में आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या की घटना का मुख्य, फरार अभियुक्त जमीरूद्दीन कुरैशी को जौनपुर पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।
आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या के सम्बन्ध में पंजीकृत मुकदमा से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त जमीरुद्दीन ठाणे जनपद ठाणे, महाराष्ट्र से 14.05.2024 को गिरफ्तार किया गया था। उक्त अभियुक्त को पुलिस द्वारा अपनी अभिरक्षा में लेकर मा0 न्यायालय सीजेए ठाणे महाराष्ट्र से ट्राजिंट रिमाण्ड प्राप्त कर ठाणे महाराष्ट्र से ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिलन से वापस थाना शाहगंज आ रहे थे कि दिनांक 16.05.2024 को खंडवा रेलवे स्टेशन से ट्रेन चलते ही उक्त अभियुक्त जमीरुद्दीन टायलेट ले जाते समय ट्रेन से कुद कर पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था।
एसपी जौनपुर डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा कई टीमों को गठन कर लगाया गया था कि आज जौनपुर पुलिस द्वारा मुख्य अभियुक्त,साजिशकर्ता, फरार जमीरूद्दीन कुरैशी पुत्र स्व0 हनीफ निवासी सबरहद थाना शाहगंज जनपद जौनपुर को ग्राम बोरीवली थाना पड़घा जनपद थाणे ,महाराष्ट्र से पुनः गिरफ्तार कर लिया गया है।