
प्रेस नोट
दिनांक-23.10.2024
थाना सिकरारा पुलिस टीम ने एक वारांटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार-
पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के द्वारा जनपद में चलाये जा रहे अभियान अपराध एंव अपराधियों एंव वांछित वाराण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु सघन अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सिकरारा मय हमराह के द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम कूढा से वाराण्टी दुखीनरायन उर्फ भुलई पुत्र रामकुबेर निवासी ग्राम कुढा थाना सिकरारा जनपद जौनपुर सम्बन्धित मु.न. 250/11 धारा 323/504/506/325 भा.द.वि. थाना सिकरारा जनपद जौनपुर को गिरफ्तार कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम व पता अभियुक्त-
1.दुखीनरायन उर्फ भुलई पुत्र रामकुबेर निवासी ग्राम कुढा थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।
गिरफ्तारी करने वाली टीम के सदस्य-
1.थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार गुप्ता थाना सिकरारा जौनपुर ।
2.उ0नि0 मंजय यादव थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।
3.हे0कां0 अरूण कुमार यादव थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।
4.कां0 संजय यादव थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।
