
जफराबाद।क्षेत्र के सेवई नाला बाजार में नवनिर्मित पुलिस सहायता बूथ का सोमवार की शाम को सीओ सिटी देवेश सिंह ने फीता काटकर लोकार्पण किया।
सी ओ सिटी देवेश सिंह ने कहा कि पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देश पर जनपद में।पुलिस बूथ बनाये जा रहे हैं।इस बूथ के बनने से क्षेत्र में अपराध व अपराधियों पर लगातार नजर बनी रहेगी।इससे अपराध खत्म होगा।

आम जनता को काफी सहूलियत मिलेगी।थाने से जनता की दूरी बूथ बनने से खत्म होगी।उन्होंने कम समय मे बूथ निर्माण होने पर सीओ सिटी और थानाप्रभारी की तारीफ किया।सीओ सिटी देवेश सिंह ने कहा कि इन बूथों पर पुलिस की टीम मौजूद रहेगी।इससे लोगो को काफी फायदा मिलेगा।

थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव ने कहा कि बूथ पर खासकर रात को पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे।इसके चलते रात में आने जाने वाले लोग निडर रहेंगे।अपराधियों में डर व्याप्त रहेगा।

इस मौके पर हल्का प्रभारी संजय कुमार, चौकी इंचार्ज जफराबाद मनोज राय आदि मौजूद रहे।
इस मौके पर अनिल यादव, अंगनू प्रसाद,हरेंद्र यादव सुनील कुमार घनश्याम जायसवाल, आदि मौजूद रहे।
