विधान परिषद की नियम पुनरीक्षण समिति की बैठक सम्पन्न


जौनपुर 04 जून, 2025 (सू0वि0)-  कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद जौनपुर तथा गाजीपुर की विधान परिषद की नियम पुनरीक्षण समिति की बैठक आहूत हुई, जिसकी अध्यक्षता समिति के सभापति मा0 धर्मेंद्र भारद्वाज द्वारा की गयी।

         समिति के सदस्य के रूप में विधान परिषद सदस्य, आशुतोष सिन्हा, बृजेश सिंह ’’प्रिंसू’’, किरण पाल कश्यप, विच्छे लाल राजभर उपस्थित रहे।


         समिति के आगमन पर जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ, मुख्य  विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, अपर जिलाधिकारी राम अक्षयवर चौहान ने समिति के सभापति और सदस्यों को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्रम तथा स्मृतिचिन्ह देकर स्वागत किया गया।


          बैठक में राजस्व विभाग, ग्राम्य विकास, पंचायती राज विभाग, लोकनिर्माण विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, विकास प्राधिकरण, खाद्य एवं रसद समेत विभिन्न विभागों के प्रश्नों की समीक्षा की गयी। समिति द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों के प्रश्नों के उत्तर संबंधित सदस्य को उपलब्ध कराने को निर्देशित किया।

            विधान परिषद के अल्पसूचित, तारांकित और अतारांकित प्रश्नों की स्थिति, विधान परिषद के नियम 105, 110, 111 और 115 से संबंधित सूचनाओं की प्रगति सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा और समीक्षा की गई।।।

            समिति के द्वारा जनपद जौनपुर में पिछले 03 वर्षो में लूट, डकैती, हत्या और साईबर क्राइम की समीक्षा की। इसके सम्बन्ध में उन्होंने पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ से विस्तृत रिपोर्ट मांगी। पुलिस अधीक्षक के द्वारा अवगत कराया गया कि 2025 में अभी तक साइबर क्राइम से सम्बन्धित कुल 51 मामलें पंजीकृत किये गये है और 43 लाख रूपये रिकवर किये गये है। सभी थाने में साइबर सेल स्थापित किये गये है। समिति के द्वारा पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि साइबर क्राइम को लेकर आमजन में जागरूकता लायी जाए।

           पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ने अवगत कराया कि साइबर अपराध में लिप्त 01 गैंग चिन्हित की गयी है, साइबर क्राइम के दृष्टिगत प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है।  


 
           समिति के द्वारा अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण से पाइप लाइन, सड़क रेस्टोरशन के सन्दर्भ में जानकारी ली गयी।  समिति के द्वारा जिला समाज कल्याण अधिकारी से जानकारी ली गयी कि कुल कितने अनूसूचित जाति, सामान्य वर्ग और अन्य पिछडा वर्ग के प्री-मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक छात्रों को छात्रवृति का लाभ दिया गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी से अत्येष्ठी स्थलो कि निर्माण के सम्बन्ध में जानकारी ली।

          सभापति द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रदेशवासियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंचे। उन्होंने कहा, “अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए सभी अधिकारी अपने दायित्वों का पालन करें और जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाए रखें।” यह सुनिश्चित करे कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।

         समिति के द्वारा जनपद जौनपुर में हुए उल्लेखनीय कार्य पर जिलाधिकारी को समिति की तरफ से प्रशंसा-पत्र देने के लिए कहा गया।

         सभापति द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिया कि मा0 जनप्रतिनिधियों, सदस्यों और विधायकों द्वारा भेजे गए पत्रों का जवाब समय पर दिया जाए और उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि “सभी जनप्रतिनिधियों के पत्रों का न केवल त्वरित समाधान हो, बल्कि उनसे नियमित रूप से संवाद भी बनाए रखा जाए।”

           बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि विधायकों और विधान परिषद सदस्यों के प्रोटोकॉल का उल्लंघन किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होगा। इसके लिए सभी अधिकारियों को संवेदनशील होकर कार्य करने के निर्देश दिये गये।  
 
          जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों के तरफ से समिति को आश्वस्त कराया गया कि समिति द्वारा जितने भी निर्देश दिये गये है उसका अक्षरशः पालन सुनिश्चित कराया जायेगा।  

         समिति की बैठक में जिलाधिकारी गाजीपुर श्री अविनाश कुमार, पुलिस अधीक्षक गाजीपुर डॉ0 ईरज राजा समेत दोनों जनपदों के राजस्व विभाग, ग्राम्य विकास, पंचायती राज विभाग, लोक निर्माण विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, समाज कल्याण के अधिकारी उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    मिस्टर फ्रेशर नवीन और मिस फ्रेशर का खिताब अनन्या को पीयू में ‘लहर 2025’ फ्रेशर्स पार्टी, नई प्रतिभाओं ने जीता दिल

    जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के वित्त एवं नियंत्रण विभाग में सत्र 2025–27 के नवप्रवेशी विद्यार्थियों के स्वागत हेतु भव्य फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर स्थित रज्जू भैया…

    एसआईआर के लिए मेगा कैंप,भरे गए एक हजार से ज्यादा फार्म

    जफराबाद।स्थानीय कस्बे में स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में मंगलवार को एसआईआर के लिए मेगा कैंप लगाया गया।मेगा कैम्प में एक हजार से ज्यादा फार्म भरे गए।खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरेश…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    मिस्टर फ्रेशर नवीन और मिस फ्रेशर का खिताब अनन्या को पीयू में ‘लहर 2025’ फ्रेशर्स पार्टी, नई प्रतिभाओं ने जीता दिल

    एसआईआर के लिए मेगा कैंप,भरे गए एक हजार से ज्यादा फार्म

    भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण के सम्बन्ध में सभासदों के साथ बैठक हुयी संपन्न

    25 नवंबर की परीक्षा अब 30 नवंबर को होगी आयोजित

    गोमती नदी में नहाते समय डूबे युवक की चौथे दिन मिली लाश

    छात्रों के भविष्य को आकार देने के लिए आमंत्रित: नेहल