दिव्यांग सशक्तिकरण द्दारा संचालित योजनाओ से लाभ हेतु आवेदन आनलाईन

जौनपुर – जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी दिव्या शुक्ला ने अवगत कराया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण योजना, शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना एवं दुकान निर्माण/संचालन योजना के आवेदन आन लाइन किये जा रहे है।


कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना (ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, हियरिंग एड एवं स्मार्ट केन आदि) के लिए बेवसाइट
https://divyangjanup.upsdc.gov.in
शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के लिए वेबसाइट
https://divyangjan.upsdc.gov.in
दुकान निर्माण/संचालन योजना के लिए वेबसाइट
https://divyangjandukan.upsdc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
अतः जो भी दिव्यांगजन कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण योजना (ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, हियरिंग एड एवं स्मार्टकेन आदि), शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना एवं दुकान निर्माण/संचालन योजना का लाभ प्राप्त करना चाहतें है वे निम्नानुसार विभागीय बेवसाइट पर आनलइन आवेदन कर आवेदन की प्रति कार्यालय में प्राप्त कराये एवं योजना का लाभ प्राप्त करें।