
जौनपुर , – जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अन्त्योदय राशनकार्डों के सत्यापन के सम्बन्ध में बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि समस्त खण्ड विकास अधिकारी द्वारा 15 जून 2025 से 21 जून 2025 के मध्य ग्राम पंचायतों में खुली बैठकों का रोस्टर निर्धारित करते हुए सूची उपलब्ध करा दी गयी है। जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा अन्त्योदय राशनकार्डो की पात्रता से सम्बन्धित शासनादेश दिनांक 31 जनवरी 2001 में दिये गये प्राविधानों से अवगत कराया गया।

जिलाधिकारी द्वारा समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि प्रत्येक दशा में निर्धारित तिथि को ग्राम पंचायत की खुली बैठक आहूत की जाये तथा ग्राम पंचायत के प्राप्त प्रस्ताव को तत्काल उपजिलाधिकारी को प्रेषित किया जाये।

समस्त उपजिलाधिकारी अपने क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षक के माध्यम से प्राप्त प्रस्ताव के अनुरूप अपात्र परिवारों को अन्त्योदय सूची से हटाने एवं उनके स्थान पर चिन्हित पात्र परिवारों को पात्रता सूची में सम्मिलित करने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। उक्त खुली बैठक के प्रस्ताव के आधार पर अपात्र परिवारों के स्थान पर चिन्हित पात्र लाभार्थियों को अन्त्योदय सूची में सम्मिलित किया जायेगा। समस्त उपजिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी द्वारा उक्त निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया गया।

उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) राम अक्षयबर चौहान, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी संतोष विक्रम शाही, समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं समस्त पूर्ति निरीक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।