
जौनपुर, गौराबादशाहपुर।
थाना क्षेत्र के बगथरी गांव में आईजीआरएस (जन शिकायत निवारण प्रणाली) की जांच के लिए पहुंचे लेखपाल को ग्रामीणों ने पीटकर बंधक बना लिया। घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष गौराबादशाहपुर व उपजिलाधिकारी केराकत मौके पर पहुंचे। भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचकर लेखपाल को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया गया।
पुलिस ने मौके से कई लोगों को हिरासत में लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लेखपाल की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी चल रही है।
