
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तत्काल की प्रभावी कार्रवाई,
जौनपुर। जिलाधिकारी /अध्यक्ष जिला स्तरीय स्थाई समिति डॉ0 दिनेश चन्द्र तथा समिति के सदस्य/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ की उपस्थिति में जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिसमें पत्रकार प्रमोद कुमार पाण्डेय को उनके परिवार सहित थानाध्यक्ष तेजी बाजार द्वारा किये गये उत्पीड़न के प्रकरण को जिला सूचना अधिकारी द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसे तत्काल पुलिस अधीक्षक द्वारा जांच हेतु सीओ सदर को भेजा गया एवं पत्रकार घनश्याम मिश्र द्वारा एक पत्रकार के प्रकरण को उठाया गया जिसे जिलाधिकारी द्वारा शीघ्र निस्तारित करने की बात कही गई।

बैठक में मीडिया प्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन के मध्य सौहार्दपूर्ण सम्बन्धों का निर्वहन, प्रेस की स्वतंत्रता को अक्षुण्ण बनाए रखने के उद्देश्य से मान्यता प्राप्त पत्रकारों के विचार, शासन-प्रशासन द्वारा संचालित योजनाओं का आम जनमानस में प्रचार प्रसार, मान्यता प्राप्त पत्रकारों के हेल्थ कार्ड, पत्रकारों को पेंशन सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की गई। जिलाधिकारी द्वारा पात्र मीडिया प्रतिनिधियों तथा 70 वर्ष से अधिक की आयु के सभी मीडिया प्रतिनिधियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने समस्त पत्रकार बंधुओ को कहा कि सकारात्मक तथा नकारात्मक खबरों के प्रकाशन से पूर्व संबंधित अधिकारी का वर्जन/पक्ष अवश्य लिए जाएं, जिससे खबर की सत्यता प्रमाणित हो सके। समिति के सदस्यों द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष अमान्य पत्रकारों के संदर्भ में अवगत कराया गया, जिसपर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा समिति के सदस्यों को आश्वस्त किया गया कि इस प्रकार के प्रकरण पाए जाने पर उक्त पत्रकार की नियमानुसार जांच करायी जायेगी तथा समिति के अनुमोदन पर यथोचित कार्यवाही भी की जायेगी।
स्थायी समिति की बैठक में वरिष्ठ पत्रकार लोलारक दूबे, घनश्याम मिश्र, आदर्श कुमार, जय प्रकाश मिश्र, संजय अस्थाना, अनिल कुमार पाण्डेय,यशवंत सहित समिति की सचिव जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय उपस्थित रहीं।
