
जौनपुर । हर साल की तरह इस साल भी नागपंचमी के पावन अवसर पर शिव भक्तों ने बाबा श्री जागेश्वर नाथ का जलाभिषेक किया। बताते चलें कि शिव भक्त आदि गंगा गोमती से जल लेकर हनुमान घाट, कोतवाली चौराहा के रस्ते दंडवत यात्रा करते हुए बावा श्री जागेश्वर नाथ मंदिर परिसर में पहुंचते है और बाबा का जलाभिषेक करते है।
वही, मंदिर के पुजारी अमोध अम्बुजनंद के अनुसार इस मंदिर का इतिहास 1200 वर्ष पुराना है साथ हो ऐसी मान्यता भी है कि जो भी भक्त सच्चे मन से बाबा का जलाभिषेक करता है उसकी मनोकामना पूरी होती है।