
– जौनपुर 23 सितम्बर— अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल प्रथम ने अवगत कराया है कि विद्युत वितरण मण्डल-प्रथम, जौनपुर के अन्तर्गत आने वाले सभी सम्मानित उपभोक्ताओं को अवगत कराया जाता है कि 24 सितम्बर 2025 एवं 25 सितम्बर 2025 को विद्युत वितरण खण्ड-केराकत (ग्रामीण) ब्लाक केराकत के अन्तर्गत ग्राम निहालापुर के हरिजन बस्ती एवं मुसहर बस्ती तथा बक्शा, जौनपुर के अन्तर्गत ब्लाक करंजाकला के चकगोपालपुर में 02 दिवसीय मेंगा कैम्प प्रातः 10.00 से सायं 05.00 बजे तक का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है, जिसमें सम्मानित उपभोक्ताओं के विद्युत बिल जमा करने, पी0एम0सूर्य घर योजना, स्मार्ट मीटर स्थापना, बिल संशोधन करने, नये संयोजन, लोड बढ़ाना, मीटर बदलना एवं अन्य वाणिज्यिक समस्याओं के निस्तारण हेतु जहॉ आवश्यक हो सुनवाई कर निस्तारण किया जाना है।
अतः सम्मानित उपभोक्ताओं से अपील है कि उक्त तिथियों में अपने विद्युत सम्बन्धी समस्याओं के निराकरण हेतु नजदीकी मेंगा कैम्प में उपस्थित होकर समस्याओं का निस्तारण कर, लाभ उठायें।