
जौनपुर ——-जिला पुलिस प्रमुख डा0 कौस्तुभ के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में अवैध रुप से पटाखा निर्माण, भंडारण एवं विक्रय करने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी शाहगंज के पर्वेक्षण में शाहगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर एराकियाना कस्बा शाहगंज से 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में पटाखा कीमत करीब साढ़े नौ लाख रुपए) बरामद किया गया गिरफ्तारी/ बरामदगी के आधार पर थाना शाहगंज पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।