
जौनपुर—शहर की प्रतिष्ठित फर्म गहना कोठी के तीनों ज्वेलरी शाप पर आज धनतेरस के पावन पर्व ज्वैलरी खरीददारों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी । बता दे कि आज शहर में प्रातः 10:00 बजे से ही ज्वेलरी खरीदारों की भीड़ उमडती नजर नजर आई। धनतेरस के शुभ मुहूर्त पर लोगों ने बर्तन, सोना-चांदी, इलेक्ट्रॉनिक सामान, मोबाइल, फर्नीचर, कपड़े और वाहनों की जमकर खरीदारी की।
शहर के गहना कोठी के तीनों फर्म सिटी कोतवाली चौराहा, ओलंदगंज के सद्भावना पुल मोड ,अति व्यस्त कलेक्ट्रेट तिराहा पर जबरदस्त भीड़ रही। बर्तन की दुकानों पर ग्राहकों की लाइन सुबह से ही लगनी शुरू हो गई थी, वहीं शाम तक दुकानदारों को ग्राहकों को संभालने के लिए अतिरिक्त स्टाफ लगाना पड़ा।
सोने-चांदी की दुकानों पर भी उत्साह चरम पर रहा। गहना कोठी अन्य प्रतिष्ठित आभूषण दुकानों पर महिलाओं की भीड़ देखते ही बन रही थी। किसी ने चेन खरीदी, तो किसी ने अंगूठी या सिक्का। गहना कोठी फर्म के अधिष्ठाता विनीत सेठ ने बताया कि इस बार पिछले वर्ष की तुलना में बिक्री में 25 से 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
शहर के दू-पहिया व 4 पहिया वाहन शो रूमों पर भी ग्राहकों की लंबी कतारें रहीं। बता दें की चार पहिया व दो पहिया वाहनों की एडवांस बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी थी, लेकिन धनतेरस के दिन डिलीवरी लेने वालों की भीड़ से शो रूमों पर खुशनुमा माहौल दिखा।
शहर के इलेक्ट्रिक/इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों पर भी ग्राहकों की भारी भीड़ रही हम उसे दिन लेंगे एकादशी है का जोर रहा। फ्रिज, वॉशिंग मशीन, टीवी और मोबाइल की बिक्री में बढ़ोत्तरी देखने को मिली। वहीं बच्चों के लिए कपड़े और खिलौनों की दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ रही।
पूरे शहर में त्योहार का उल्लास और उत्साह छाया रहा। बाजारों की रौनक देर रात तक बनी रही, ट्रैफिक पुलिस को कई जगह यातायात नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। फिलहाल यातायात प्रभारी सुशील मिश्रा पूरी टीम के साथ बराबर यातायात नियंत्रण में तत्पर दिखे ।