
जौनपुर– जनपद के सिरकोनी विकासखंड के अहमदपुर गाव के निवासी व सिविल कोर्ट के अधिवक्ता प्रवीण सिंह के होनहार पुत्र शोभित सिंह का चयन जून 2024 के यूजीसी नेट परीक्षा में हो गया है। शोभित भूगोल विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के आवेदन के लिए योग्य हो गए हैं,,इन्होंने तिलकधारी महाविद्यालय से 2022 में स्नातक प्रथम श्रेणी एवं 2024 मे परास्नातक भूगोल विषय में तिलकधारी महाविद्यालय से ही प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं ,,नेट परीक्षा उत्तीर्ण होने से परिजनों एवं उनके शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई है l इनके दादा श्री सतीश कुमार सिंह पोते की सफलता से अत्यंत प्रसन्न हैंl इस उपलब्धि पर क्षेत्र के लोगो ने प्रतिभाशाली छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है।