
जौनपुर— – डीएम के दिशा-निर्देशन मे जिलाधिकारी, (वित्त एवं राजस्व) ने छठ महापर्व पर अप्रिय घटनाओं से बचाव हेतु एडवाइजरी जारी किया है। उन्होंने बताया कि छठ पर्व के दौरान क्या करे क्या ना करे, जिसके अंतर्गत हल्के सामान के साथ यात्रा करें। यदि डाक्टर ने सलाह दी है तो दवाईयॉ साथ रखें। नियम एवं दिशा निर्देशों का पालन करें, जहॉ आगे अवरोध हो वहॉ आगे न बढ़े और न हीं पीछे हटे। अवरोध हटने तक पीछे खडे़ लोगों को पकड़े और उन्हें रोकने के लिए सचेत करें। बच्चें व वृद्ध व्यक्तियों पर विशेष ध्यान दें। जिस आयोजन स्थल पर आप जा रहे हैं वहॉ के मानचित्र व निकास मार्गों को जरूर समझ लें। आवश्यकता पड़ने पर निकटम तैनात प्रशासन कर्मी से सम्पर्क करें। किसी भी आपात स्थिति हेतु पुलिस 112, एम्बुलेन्स 108 पर सम्पर्क करें।
क्या न करेंः- नदियों, तालाबों एवं घाटों पर अधिक गहरे पानी में न जायें।अधिक भीड़ भाड़ स्थान पर अधिक समय तक न रूके। क्षमता से अधिक ले जाने वाली नाव/नौकाओं में न बैठे। साथियों को धक्का देकर, लड़कर, उकसाकर अपनी सुरक्षा को खतरे में न डालें।होल्डिंग क्षेत्र और आवागमन मार्ग की क्षमताओं से अधिक आगन्तुकों को प्रवेश न दें। घबरायें नहीं और अफवाहें न फैलायें।